BSEB Inter Exam 2023: इंटरमीडिएट परीक्षा में मैथ का वायरल प्रश्न पत्र निकला फर्जी, पेपर लीक की सूचना से मच गया था हड़कंप
Viral Question Paper: कई जिलों से पेपर लीक होने की सूचना मिली थी. इस सूचना के बाद प्रशासन पर कई सवाल उठने लगे थे. वहीं, मामले की जांच के बाद पुलिस को राहत मिली है.
![BSEB Inter Exam 2023: इंटरमीडिएट परीक्षा में मैथ का वायरल प्रश्न पत्र निकला फर्जी, पेपर लीक की सूचना से मच गया था हड़कंप BSEB Inter Exam 2023: Viral question paper of Maths in Intermediate exam turned out to be fake BSEB Inter Exam 2023: इंटरमीडिएट परीक्षा में मैथ का वायरल प्रश्न पत्र निकला फर्जी, पेपर लीक की सूचना से मच गया था हड़कंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/01/4d7766285b9227789d377ad043c017f01675250914031624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: आज से इंटर की परीक्षा (Bihar Inter Exam 2023) की शुरुआत बिहार में हुई है. परीक्षा शुरू होते ही पेपर लीक होने की सूचना कई जिलों से मिली थी. कई व्हाट्सएप ग्रुप में मैथ का प्रश्न पत्र वायरल (Viral Paper) हो रहा था. इसके बाद प्रशासन एक्टिव हो गया. वहीं, परीक्षा खत्म होने के बाद जमुई में वायरल पेपर को लेकर जांच की गई तो व्हाट्सएप ग्रुप (Whatsapp Group) पर वायरल प्रश्न पत्र फर्जी निकला. इस मामले को लेकर पुलिस अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करेगी. नवादा में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
परीक्षा खत्म होने बाद हुई जांच
इंटर परीक्षा की शुरू होने से पहले ही कई व्हाट्सएप ग्रुप में मैथ का पेपर वायरल हो रहा था. प्रथम पाली की परीक्षा मैथ का ही था. बताया जा रहा था कि मैथ का पेपर जमुई, नवादा, नालंदा और मुंगेर में आउट हो गया है लेकिन परीक्षा खत्म होने के बाद पेपर को लेकर जांच की गई तो व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल पेपर फर्जी पाया गया. मिलान में पाया गया कि वायरल पेपर में कुल 24 पेज थे जबकि ओरिजिनल पेपर में कुल पेजों की संख्या 32 थी. इसके अलावा एफ (F) ग्रुप वाला पेपर तो वायरल से बिल्कुल नहीं मिल रहा था.
अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
परीक्षा से पहले कुछ असामाजिक तत्वों ने पुराने प्रश्न पत्र को एडिट कर वायरल कर दिया था. वायरल पेपर की सूचना गलत निकली. नवादा में वायरल पेपर से ओरिजिनल पेपर की जांच की गई तो दोनों अलग-अलग थे. वहीं, इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है. इस मामले को लेकर पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है. वायरल पेपर गलत होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें: Union Budget 2023: बजट पर तेजस्वी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ‘बिहार को कुछ नहीं मिला’, सब नील बटे सन्नाटा है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)