सुपौल: बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा का बुधवार से आगाज़ हो गया है. आज परीक्षा का दूसरा दिन था. सभी परीक्षार्थियों ने गणित की परिक्षा दी. इसी क्रम में बिहार के सुपौल से चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. मामला जिले के त्रिवेणीगंज का है, जहां बीए पार्ट-1 और नवमीं के छात्र मैट्रिक की परीक्षा देते पाए गए. सुनने में भले ही ये अटपटा है, लेकिन ये सच है.


दो फर्जी परीक्षार्थी को किया गिरफ्तार


दरअसल, बुधवार से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा में आज प्रथम पाली में आरकेबीए प्लस टू उच्च विद्यालय, त्रिवेणीगंज से दो फर्जी परीक्षार्थी को एसडीओ शेख जेड हसन ने दूसरे परीक्षार्थी के बदले गणित की परीक्षा देते रंगे हाथों पकड़ा, जिसके बाद उन्हें त्रिवेणीगंज थाना को सुपुर्द कर दिया.


 दोस्त के बदले दे रहा था परीक्षा


इस मामले में सबसे आश्चर्य की बात यह सामने आई कि जो फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया है, वह 9वीं का छात्र है और अपने दोस्त के बदले परीक्षा दे रहा था. गिरफ्तार फर्जी परीक्षार्थी ने बताया कि मवो कल भी अपने दोस्त के बदले साइंस की परीक्षा प्रथम पाली में दे चुका है. वो दोनों एक ही स्कूल के छात्र हैं. गिरफ्तार छात्र के इस बयान ने उक्त परीक्षा केन्द्र के केंद्राधीक्षक पर कई सवाल खड़ा कर दिया है.


10 हज़ार रुपये लेकर दे रहा था परीक्षा


वहीं, दूसरे छात्र ने बताया कि वो बीए पार्ट-1 का छात्र है और 10 हज़ार रुपये लेकर दूसरे छात्र के रूप में परीक्षा दे रहा था. इधर, इस मामले में एसडीओ शेख जेड हसन ने बताया कि दो फर्जी परीक्षार्थी को दूसरे छात्रों के बदले परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है, दोनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार फर्जी परीक्षार्थी जिसके बदले परीक्षा दे रहे थे, उस छात्र को भी परीक्षा से निष्काषित कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें - 


भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव फेसबुक लाइव में हुए भावुक, कहा- मुझे सुशांत सिंह राजपूत मत बनाओ!

CM नीतीश के जन्मदिन को 'विकास दिवस' के रूप में मनाएगी JDU, पार्टी कार्यकर्ता करेंगे ये काम