BSEB Matric Exam: सोशल साइंस के प्रथम पाली की परीक्षा रद्द, पेपर लीक होने पर लिया गया फैसला
बोर्ड ने जांच में मामले को सही पाते हुए प्रथम पाली में सोशल साइंस की परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा रद्द कर दी है.
![BSEB Matric Exam: सोशल साइंस के प्रथम पाली की परीक्षा रद्द, पेपर लीक होने पर लिया गया फैसला BSEB Matric Exam: Examination of first shift of Social Science canceled, decision taken on paper leaking ann BSEB Matric Exam: सोशल साइंस के प्रथम पाली की परीक्षा रद्द, पेपर लीक होने पर लिया गया फैसला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/19225817/Bihar-Board-exams.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुक्रवार को सोशल साइंस की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. बोर्ड ने जांच में मामले को सही पाते हुए प्रथम पाली में सोशल साइंस की परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा रद्द कर दी है. अब दोबारा ये परीक्षा आठ मार्च को आयोजित की जाएगी.
जांच में सामने आई ये बात
इस संबंध में विभाग द्वारा बताया गया है कि शुक्रवार को सोशल साइंस विषय की प्रथम पाली की परीक्षा के क्रम में एक प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के पहले किसी और के व्हाट्सएप पर भेजे जाने की सूचना मिली थी. इस मामले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जांच कराई गई. जांच में स्पष्ट हुआ कि यह प्रश्न पत्र जमुई जिले में भेजा गया था.
इस मामले की जांच में ये बात सामने आई कि जो प्रश्नपत्र लीक हुआ है वो जिले के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, झाझा ब्रांच में रिजर्व (सुरक्षित) के रूप में रखा गया था. आज सुबह परीक्षा शुरू होने के पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, झाझा से इस प्रश्न पत्र को निकाले जाने और इसका फोटो खींचकर व्हाट्सएप पर भेजे जाने की संभावना जताई जा रही है.
परीक्षा रद्द करने का लिया गया निर्णय
बोर्ड की ओर से बताया गया कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है और पुलिस द्वारा जांच के बाद ही इसकी पूरी जानकारी मिल पाएगी. ऐसे में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए समिति द्वारा आज सामाजिक विज्ञान की प्रथम पाली की परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है.
बोर्ड की मानें तो इस संबंध में जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच करवाकर समिति को प्रारंभिक रिपोर्ट भेजा गया है और समिति द्वारा उनसे विस्तृत रिपोर्ट की मांग की गई है. इस मामले में समिति के निर्देश के आलोक में एफआईआर दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
मामले में तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार
अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिया गया है कि जो भी सरकारी या निजी व्यक्ति इस कार्य में सम्मिलित पाए जाएंगे, उन सभी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर, उनकी गिरफ्तारी की जाए और उनके विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कठोरतम कार्रवाई की जाए.
बता दें कि इस मामले में जमुई पुलिस द्वारा विकास कुमार, संविदा कर्मी, SBI, झाझा को गिरफ्तार किया गया है और इसके साथ-साथ SBI, झाझा के ही दो अन्य कर्मी अजीत कुमार और शशिकांत चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें -
जेल में ही रहेंगे RJD सुप्रीमो लालू यादव, एक बार फिर हाइकोर्ट से नहीं मिली जमानत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)