पटना: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) की मैट्रिक की परीक्षा का आज से आगाज़ हो रहा है. आज से शुरू होने वाली परीक्षा 24 फरवरी तक चलेगी. आज सभी बच्चे विज्ञान की परीक्षा देंगे. इस बार सभी बच्चों को जूते मोजे पहन कर जाने की अनुमति है. हालांकि, परीक्षार्थियों को 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा सेंटर में एंट्री दी जाएगी. वहीं, परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए सेंटर के आसपास धारा 144 लागू कर दी गयी है.


दो पाली में होगी परीक्षा


बता दें कि इस बार की मैट्रिक की परीक्षा में कुल कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें आठ लाख 37 हजार 803 छात्राएं और आठ लाख 46 हजार 663 छात्र हैं. कोरोना की वजह से इस बार दो पाली में परीक्षा होगी. मिली जानकारी अनुसार कुल परीक्षार्थियों के आधे पहली पाली में और आधे परीक्षार्थी दूसरी पाली में परीक्षा में शामिल होंगे.


लेट पहुंचने पर नहीं मिलेगी एंट्री


बता दें कि पहली पाली सुबह 9.30 बजे से और दूसरी पाली 1.45 पर शुरू होगी. पहली पाली वाले परीक्षार्थी को आखिरी एंट्री 9.20 बजे तक मिलेगी. जबकि दूसरी पाली के परीक्षार्थी 1.35 बजे तक ही प्रवेश कर पाएंगे. इसके बाद केंद्र पर पहुंचने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.


परीक्षार्थी के लिए जरूरी निर्देश :


● परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र के साथ सेंटर में एंट्री मिलेगी.
● परीक्षार्थी जूता-मोजा पहन कर परीक्षा देने जा सकते हैं.
● सभी को मुंह पर मास्क लगाकर ही एंट्री मिलेगी
● उत्तर देने में काला और नीले पेन का ही इस्तेमाल करना है.
● किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर सेंटर पर नहीं जाएं.
● ओएमआर शीट भी काले और नीले कलम से भरें.
● परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घंटे में वस्तुनिष्ठ प्रश्न का उत्तर देकर वापस कर देना है.


यह भी पढ़ें -


CM नीतीश पर भड़के जगदानंद सिंह, कहा- थर्ड ग्रेड की पार्टी के नेता कर रहे साजिश, जानें- क्या है पूरा मामला?


शादीशुदा महिला को मैट्रिक के छात्र से हुआ प्यार, फिर जो हुआ वो किसी ड्रामा फिल्म से कम नहीं