BSEB Matric Exam: परीक्षा रद्द होने पर छात्रों ने किया हंगामा, सेंटर पर की रोड़ेबाजी, गाड़ियों के शीशे तोड़े
छात्रों ने सेंटर पर रोड़ेबाजी की. वहीं, रास्ते से आ और जा रही गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. इस घटना में लोगों के घायल होने की भी सूचना है.
पटना: बिहार बोर्ड के मैट्रिक की सोशल साइंस की परीक्षा रद्द किए जाने से नाराज छात्रों ने शनिवार को जमकर बवाल काटा. नाराज छात्रों ने पटना के श्री कृष्णपुरी थाना क्षेत्र स्थित एएन कॉलेज के बाहर खूब हंगामा किया. छात्रों ने सेंटर पर रोड़ेबाजी की. वहीं, इस दौरान उन्होंने आम लोगों की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया और नगर निगम की गाड़ी को भी पलट दिया. फिलहाल, घटना के बाद मौके पर स्थिति तनावपूर्ण है. ऐसे में भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात कर दिया गया है.
गर्भवती महिला को पीटा
मिली जानकारी अनुसार नाराज छात्रों ने एसके पूरी पुलिस थाने के सामने ट्रैफिक जाम कर गाड़ियों पर पत्थर फेंके हैं. महिलाओं की पिटाई की गयी है, यहां तक कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को भी पीटा गया है. वहीं, इस पूरी घटना के दौरान पुलिस मूक दर्शक बनी रही. ऐसे में सवाल उठता है कि पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की?
चार छात्रों को किया गया गिरफ्तार
बता दें कि सुबह करीब 8 बजे से छात्र एएन कॉलेज स्थित सेंटर पर पहुंचने लगे थे. इसी दौरान 9 बजे के आसपास परीक्षा रद्द होने की वजह से छात्रों का गुस्सा भड़क गया और वे रास्ते से गुजर रहे कार पर पत्थर बरसाने लगे. फिलहाल इस मामले में चार लड़कों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर परीक्षा हॉल से ही हिरासत में लिया गया है. बाकी लड़कों की पहचान की जा रही है.
आठ मार्च को आयोजित की जाएगी परीक्षा
बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शुक्रवार को सोशल साइंस की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में बड़ी कार्रवाई की थी. बोर्ड ने जांच में मामले को सही पाते हुए प्रथम पाली में सोशल साइंस की परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा रद्द कर दिया था. अब दोबारा ये परीक्षा आठ मार्च को आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
तेजस्वी ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- बंगाल की खाड़ी में डूब मरी हैं उनकी अंतरात्मा BSEB Matric Exam: सोशल साइंस के प्रथम पाली की परीक्षा रद्द, पेपर लीक होने पर लिया गया फैसला