नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में शुक्रवार को मैट्रिक की परीक्षा देने आए छात्र की मौत हो गई. मिली जानकारी अनुसार छात्र आज सुबह पहली पाली में सोशल साइंस की परीक्षा देने नालंदा के आदर्श हाई स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र आया था. परीक्षा देने के दौरान अचनाक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. ऐसे में स्कूल प्रबंधन द्वारा पहले उसे निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.


रास्ते में ही तोड़ दिया दम


हालांकि, निजी क्लीनिक में डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं , अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया.


पोस्टमार्टम के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा


फिलहाल घटना की जानकारी मृतक छात्र के परिजनों को दे दी गयी है. मृतक छात्र की पहचान जिले के एकंगरसराय के तेल्हाड़ा थाना के राडिल गॉव निवासी रोहित कुमार के रूप में की गई है. डॉक्टरों की मानें तो पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.


दो पाली में होगी परीक्षा


गौरतलब है कि 17 फरवरी से शुरू हुई परीक्षा 24 फरवरी तक चलेगी. इस बार की मैट्रिक की परीक्षा में कुल कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें आठ लाख 37 हजार 803 छात्राएं और आठ लाख 46 हजार 663 छात्र हैं. कोरोना की वजह से इस बार दो पाली में परीक्षा हो रही है. बता दें कि कुल परीक्षार्थियों के आधे पहली पाली में और आधे परीक्षार्थी दूसरी पाली में परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.


यह भी पढ़ें -


नीतीश का तेज एक्शन! तेजस्वी ने उठाया सवाल, इधर सीएम ने दिए जांच कर कार्रवाई के आदेश

बिहार: राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने किया हंगामा, सरकार पर लगाया ये आरोप