BSEB Matric Intermediate Exam 2023: बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथि घोषित, यहां देखें डिटेल्स
BSEB Matric Inter Exam Date Sheet 2023: मंगलवार को बिहार बोर्ड की ओर से ट्विटर पर भी इस संबंध में जानकारी शेयर की गई है. बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित होंगी.
Bihar Board BSEB Matric Inter Exam Time Table 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने वर्ष 2023 में आयोजित होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा (Bihar Board Matric Examination 2023) 14 फरवरी से शुरू होगी. वहीं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा (Bihar Board Intermediate Examination 2023) 01 फरवरी 2023 से शुरू होगी. बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी देख सकते हैं.
दो शिफ्ट में होंगी बिहार बोर्ड की परीक्षाएं
मंगलवार को बिहार बोर्ड की ओर से ट्विटर पर भी इस संबंध में जानकारी शेयर की गई है. यहां से भी अपनी डेट शीट (Bihar Board Date Sheet 2023) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. बताया गया है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित होंगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक की होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 1:45 बजे से शाम 05 बजे तक की होगी.
इन्टरमीडिएट परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण गतिविधियों के लिए प्रकाशित किये जा रहे वार्षिक कैलेण्डर, 2023 की माहवार / तिथिवार गतिविधियाँ निम्नवत् हैं-
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) December 13, 2022
Get Link..https://t.co/dq96ocNItR
एक फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा
नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 01 फरवरी 2023 से शुरू होगी. बात प्रैक्टिकल परीक्षा की करें तो यह 10 से 20 जनवरी, 2023 तक आयोजित की जाएगी. इससे पहले, बीएसईबी 19 दिसंबर, 2022 को बिहार बोर्ड इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा और थ्योरी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 16 जनवरी 2023 को जारी किया जाएगा.
माध्यमिक परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण गतिविधियों के लिए प्रकाशित किये जा रहे वार्षिक कैलेण्डर, 2023 की माहवार / तिथिवार गतिविधियाँ निम्नवत् हैं –
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) December 13, 2022
Get Link..https://t.co/sjQASyPmc0
किस दिन कौन सा एग्जाम? (12वीं बोर्ड परीक्षा)
1 फरवरी 2023 – मैथ्स, हिंदी
2 फरवरी 2023 – फिजिक्स, इंग्लिश
3 फरवरी 2023 – केमिस्ट्री, ज्योग्राफी
4 फरवरी 2023 – इंग्लिश, हिस्ट्री
6 फरवरी 2023 – बायोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस
7 फरवरी 2023 – हिंदी, इकोनॉमिक्स
बिहार बोर्ड इंटर एग्जाम के नतीजों के विषय में अभी कोई पक्की जानकारी नहीं है पर ऐसा अनुमान है कि बीएसईबी 12वीं के नतीजे मार्च या अप्रैल 2023 के महीने में जारी कर दिए जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो एग्जाम पास नहीं कर पाएंगे उन्हें बाद में कंपार्टमेंट एग्जाम देना होगा.
यह भी पढ़ें- Patna News: सातवें चरण की बहाली की मांग पर पटना में लाठीचार्ज, शिक्षक अभ्यर्थियों को खूब पीटा