आरा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया है. प्रदेश के आरा जिले के रहने वाले अभिषेक कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में पांचवां स्थान हासिल कर अपने परिजनों और जिले का नाम रौशन किया है. अभिषेक आरा शहर के कैथोलिक मिशन स्कूल छात्र हैं. उसे 500 में 480 अंक प्राप्त हुए हैं. रिजल्ट घोषित होने के बाद से परिजन काफी खुश हैं. परिजनों की अभिषेक भविष्य में आईएएस बनना चाहता हैं.


परिजनों ने बताया कि मैट्रिक में पांचवा स्थान आने के बाद अभिषेक की आईएससी फिर बीएससी में पढ़ाई करने की इच्छा है. अभिषेक ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपनी दोनों बहनों को दिया है. उसने बताया कि कोरोना की वजह से स्कूल बंद था और ऑफलाइन पढ़ाई नहीं हो पाई. लेकिन मेरी दोनों बहनों ने मुझे पढ़ाया है. साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा लक्ष्य क्रैश क्विज की सहायता से पढ़ाई की है.


अभिषेक के पिता श्याम नंदन कुमार सिविल कोर्ट में वकील हैं. उनका कहना है कि बेटे के टॉप-5 में आने पर बहुत खुश हूं. मुझे पूरा विश्वास था कि मेरा बेटा टॉप टेन में शामिल हो जाएगा. उन्होंने अभिषेक के शिक्षक और जिला के शिक्षा व्यवस्था को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी ने मेरे बेटे को इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की है. उनके द्वारा एक ग्रुप बनाया गया था, जिसमें परीक्षा से जुड़े हुए सवाल रोजाना भेजे जाते थे. क्विज करा कर तैयारी कराई जाती थी और शाम में रिजल्ट भी दिया जाता था, जिसकी वजह से अभिषेक पढ़ पाया. उन्होंने कहा कि आगे अपने बेटे को आईएएस बनाने में वो सभी प्रकार की मदद करेंगे.


अभिषेक की मां ममता शर्मा ने कहा कि उनके बेटे ने उन लोगों का सपना पूरा किया है. उन्होंने कहा कि अभिषेक कोरोना काल में पढ़ाई नहीं हो पाने की वजह से डरा हुआ था. लेकिन उन्होंने उसे हौंसला दिया, जिसका परिणाम सबके सामने है. बता दें कि अभिषेक की दोनों बहन भी कैथोलिक स्कूल की छात्रा रही हैं. साल 2015 में बड़ी बहन और साल 2020 में छोटी बहन ने स्कूल में टॉप किया था.