गया: बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया. इस बार भी टॉपर्स की सूची में छात्राओं का दबदबा है. बिहार के गया जिले के नगर प्रखण्ड के कुजापी गांव के जगुलाल मेहता उच्च विद्यालय की छात्रा कृतिका कुमारी ने भी टॉप-5 में जगह बनाई है. कृतिका कुमारी शर्मा को 480 (96%) अंक प्राप्त हुए हैं. कृतिका के पिता कन्हाई विश्वकर्मा पेशे से लोहार हैं और गांव में लोहे से जुड़ा काम करते हैं. वहीं, उसकी मां नगर प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय, जगन्नाथपुर में प्राइमरी टीचर हैं.


रिजल्ट की घोषणा के बाद घर में खुशी का माहौल है. मां और पिता ने कृतिका को मिठाई खिलाकर खुशी जताई है. टॉप फाइव में शामिल होने के बाद कृतिका कुमारी शर्मा ने कहा कि 3 अप्रैल को बोर्ड कार्यालय से इंटरव्यू के लिए कॉल आने पर वह बोर्ड आफिस पहुंची, जहां वेरिफिकेशन के बाद इंटरव्यू लिया गया. इसके बाद वो रिजल्ट का बेसबरी से इंतजार से कर रही थी.


इसी क्रम में सोमवार को रिजल्ट आने के बाद कृतिका की टीचर ने उसे रिजल्ट की जानकारी दी, जिसके बाद उसने रिजल्ट चेक किया. उसने बताया कि उसका एक भाई भी जिला टॉपर रह चुका है, जो फिलहाल मेकेनिकल इंजीनियर के रूप में कार्यरत है. वहीं, बड़ी बहन भी जिला टॉपर रही है, जो पटना में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही है. अपने भाई-बहन से प्रेरणा लेकर वह पढ़ाई में लग गयी. इसी का परिणाम है कि आज उसने टॉप फाइव में जगह बनाई है.


कृतिका ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान स्कूल-कोचिंग बन्द हो चुके थे, ऐसे में भाई-बहन की मदद से उसने पढ़ाई की. वहीं, कृतिका की मां मंजू कुमारी शर्मा ने बताया कि कृतिका काफी मेहनत करती थी. उसके लिए सेल्फ स्टडी काफी कारगर साबित हुई.