BSEB Matric Results 2021: कटिहार का ऋषभ बना डिस्ट्रिक्ट टॉपर, आगे की पढ़ाई के लिए सरकार से मांगी मदद
टॉप-10 में शामिल होने के बाद ऋषव ने कहा कि वो आगे यूपीएससी की पढ़ाई करना चाहता है और आईएएस बनकर देश सेवा करने की इच्छा रखता है. इस बाबत उसने सरकार से मदद की भी मांग की है.
कटिहार: बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया. इस बार भी रिजल्ट में बेटियों का जलवा रहा. वहीं, बेटों ने भी दम खम दिखाया है. बिहार के कटिहार जिले के ऋषभ राज राजू ने मेट्रिक परीक्षा, 2021 में टॉप-10 में स्थान बनाया है. इसके साथ ही वो स्टेट टॉपर भी बन गया है. ऋषव ने परीक्षा में 475 (95%) अंक प्राप्त किए हैं.
बता दें कि बिहार के कटिहार जिले के कदवा के सुदूर गांव का रहने वाला ऋषव कदवा प्रखंड के आरएनडीवी +2 उच्च विद्यालय, सौनाली का छात्र है. उसके पिता पुष्प राज राजू ग्राम कचहरी में न्याय मित्र हैं और मां ज्योति देवी आशाकर्मी हैं. उसके चार भाई-बहन हैं, और सभी में वो सबसे छोटा है. ऋषभ रोजाना अपने घर से 20 किलोमीटर दूर सायकिल चलाकर पढ़ाई करने जाता था.
टॉप-10 में शामिल होने के बाद ऋषव ने कहा कि वो आगे यूपीएससी की पढ़ाई करना चाहता है और आईएएस बनकर देश सेवा करने की इच्छा रखता है. इस बाबत उसने सरकार से मदद की भी मांग की है. इधर, बेटे की सफलता से मां-पिता काफी खुश हैं और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई रहे हैं. गौरतलब है कि कटिहार का कदवा प्रखंड बाढ़ ग्रस्त इलाका है. बाढ़ ग्रस्त इलाके से होने के बावजूद परीक्षा में सफलता हासिल करना सराहनीय है.