जहानाबाद: अभाव और मुफलिसी कारण अपने ननिहाल सिकंदरपुर में रह पढ़ाई करने वाले ओमप्रकाश ने बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में बिहार भर में पांचवां स्थान पाया है. ओमप्रकाश के पिता भूषण कुमार राजमिस्त्री का काम करते हैं, जबकि मां अनिता देवी घरेलु महिला हैं. उनकी मानें तो आर्थिक तंगी के कारण ओमप्रकाश को उन्होंने उसके ननिहाल सिकंदरपुर में रख दिया था.


नानी घर में रहकर की पढ़ाई


ओमप्रकाश अपने नाना शकलदीप प्रसाद और नानी पनवा देवी के साथ रहकर बचपन से ही पढ़ाई लिखाई की. ननिहाल के ही मध्य विद्यालय में पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने इक्कील हाई स्कूल में अपना नामांकन कराया.


टॉपर बनने के बाद ओमप्रकाश ने बताया कि उसने सेल्फ स्टडी कर यह मुकाम हासिल की है. उसकी सफलता के पीछे नाना-नानी के सहयोग के अलावा स्कूल के शिक्षक बिनोद कुमार, भानू कुमार और कृष्णा कुमार का भी योगदान रहा है. वे लोग हमेशा उसका मार्गदर्शन करते रहे हैं.


आईएएस बनना है सपना


ओमप्रकाश का कहना है कि वह आगे चलकर आईएएस बनना चाहता है. उसने बताया कि यदि मन एकाग्रचित हो तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है. उसने कहा कि वह अपनी पढ़ाई के आगे गरीबी को कभी आड़े नहीं आने देगा.


यह भी पढ़ें -


मधुबनी 'नरसंहार' पर सीएम नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, जानें- क्या कहा?

BSEB Matric Results 2021: IAS बनने की चाहत ने अभिषेक को बनाया बिहार का पांचवां टॉपर