BSEB: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने नियोजित शिक्षकों के लिए दूसरे फेज की सक्षमता परीक्षा लेने का निर्णय ले लिया है. समिति ने इसका विज्ञापन जारी कर दिया है. इस परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 26 अप्रैल से 4 मई तक तक निर्धारित की गई है. इच्छुक नियोजित शिक्षक इस अवधि में सक्षमता परीक्षा का आवेदन कर सकते हैं. हालांकि अभी परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं की गई है. पूरे बिहार के करीब पौने चार लाख नियोजित शिक्षक में पहले फेज में करीब 1 लाख 87 हजार नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा में पास हुए थे.
बीएसईबी ने दूसरे चरण में शेष नियोजित शिक्षकों को मौका दिया है. जो पहले चरण में आवेदन नहीं किए थे, साथ ही जो पहले चरण की परीक्षा में पास नहीं हो पाए थे वह भी आवेदन कर सकते हैं.
पांच चरणों में होगी सक्षमता परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पांच चरणों में सक्षमता परीक्षा लेने का निर्णय लिया है. जिसमें पहले चरण तीन चरण ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी जबकि दो चरण ऑफलाइन परीक्षा होगी. अभी जो दूसरे चरण का विज्ञापन निकाला है. वह भी ऑनलाइन परीक्षा होगी. नियोजित शिक्षक आवेदन करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं.
ये रहेगा पेपर का पैटर्न
यह सक्षमता परीक्षा कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के शिक्षकों के लिए होगी. इनमें सभी कक्षाओं के लिए अलग-अलग विषयवार है. यह परीक्षा में कक्षा 1 से 5 के लिए एक प्रश्न, कक्षा 6 से 8 के लिए 8 प्रश्न ,कक्षा 9 से 10 के लिए 19 प्रश्न और 11वीं और 12वीं के लिए 31 प्रश्न निर्धारित किए गए हैं. इस परीक्षा के लिए 1100 रुपए शुल्क निर्धारित किए गए हैं. परीक्षा में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी शिक्षकों के लिए 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेंगे. इनमें तीन कैटेगरी के प्रश्न रहेंगे. इनमें भाषा में 30 प्रश्न, सामान अध्ययन में 40 प्रश्न और सामान्य विषय में 80 प्रश्न रहेंगे जो सभी वर्ग के शिक्षकों के लिए एक समान रहेगा.
ये भी पढे़ं: Manish Kashyap: मनीष कश्यप नहीं लड़ेंगे चुनाव! इस पार्टी में हो सकते हैं शामिल, अंतिम समय में किसने पलटा गेम?