Bihar Board 10th Result 2024: बीएसईबी समय पर रिजल्ट देने में पूरे देश में सबसे आगे है. बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जारी हो चुका है. अब मैट्रिक के छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसको लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो सकता है. इसको लेकर बीएसईबी ने तैयारी पूरी कर ली है.


10वीं के स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. इस biharboardonline.bihar.gov.in या biharboardonline.com वेबसाइट पर देख सकते हैं.


इस तरह करें रिजल्ट चेक



  • रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.

  • अब छात्र बिहार बोर्ड हाई स्कूल 2024 लिंक या कक्षा 10 के परिणाम से संबंधित किसी भी लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद छात्र बीएसईबी रोल नंबर और रोल कोड जैसे आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा.

  • इसके बाद बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • अब छात्र का रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.

  • अंत में विद्यार्थी इसका प्रिंट आउट निकाल लें.


एसएमएस से भी कर सकते हैं चेक


बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे एक SMS के जरिए भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए SMS के जरिए अपना रोल नंबर डालकर समस भेजना होगा. इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर BIHAR 10 रोल नंबर टाइप करना होगा. फिर छात्र BIHAR 10 रोल नंबर टाइप कर के इसे 56263 पर भेज दें.


17 लाख छात्र-छात्राएं हुए थे शामिल


बता दें कि बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 के बीच आयोजित की गई थी. बीएसईबी के जारी आंकड़ों के अनुसार 10वीं क्लास की परीक्षा में लगभग 17 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं. जिनमें 8,20,179 छात्र और 7,90,920 छात्राएं हैं. लगभग 16.4 लाख छात्र बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए थे. वहीं, बीएसईबी ने इस बार 12 वीं रिजल्ट 23 मार्च 2024 को घोषित की थी. इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए करीब साढ़े 13.18 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें से 6,81,975 छात्र और 6,36,464 छात्राएं शामिल हुए थे.


ये भी पढे़ं:  मुसलमानों को नसीहत देकर उसके नए रहनुमा बन पाएंगे प्रशांत किशोर: बिहार फतह की क्या है रणनीति?