Bihar Sakshamta Result 2024: बिहार सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानें कितने प्रतिशत शिक्षक हुए पास
Bihar Teachers Result 2024: बीएसईबी ने कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों का परीक्षाफल घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में पास शिक्षकों को अब राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा.
![Bihar Sakshamta Result 2024: बिहार सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानें कितने प्रतिशत शिक्षक हुए पास BSEB released Bihar Sakshamta Result 2024 93 percent teachers passed Bihar Sakshamta Result 2024: बिहार सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानें कितने प्रतिशत शिक्षक हुए पास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/30/a9bac44235b7a704892661196b48636d1711774999862624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Sakshamta Result 2024: बीएसईबी ने सक्षमता परीक्षा प्रथम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों का परीक्षाफल घोषित कर दिया है. 1,48, 845 शिक्षकों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें 1,39,010 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं. इस परीक्षा में 93.39 % शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं, 9835 शिक्षक अनुत्तीर्ण हुए हैं.
इस परीक्षा में सम्मिलित कक्षा 1-5 के शिक्षक वेबसाईट https://www.bsebsakshamta.com पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. संबंधित शिक्षक अपना आवेदन नंबर एवं जन्म तिथि (dd-mm-yyyy) डालकर अपना परीक्षाफल देख सकते हैं.
हिंदी विषय में सबसे अधिक रहे शिक्षक अभ्यर्थी
बता दें कि कक्षा 1-5 में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अभ्यर्थियों को भाषा के अन्तर्गत अंग्रेजी भाषा और हिंदी अथवा उर्दू अथवा बांग्ला में से किसी एक भाषा की परीक्षा देनी थी. कक्षा 1-5 में हिंदी विषय के 1.29.439 शिक्षक अभ्यर्थी, उर्दू विषय का विकल्प भरे हुए 19,317 शिक्षक अभ्यर्थी तथा बांग्ला विषय के 89 शिक्षक अभ्यर्थी (तीनों विषय मिलाकर कुल 1,48,845 शिक्षक अभ्यर्थी) इस परीक्षा में सम्मिलित हुए.
शिक्षक उत्तीर्ण का ये रहा प्रतिशत
इस परीक्षा में सम्मिलित कक्षा 1-5 के शिक्षकों में हिंदी विषय का विकल्प भरे हुए 1,29,439 शिक्षकों में से 1,22,347 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 94.52 प्रतिशत है. उर्दू विषय का विकल्प भरे हुए इस परीक्षा में सम्मिलित 19.317 शिक्षकों में से 16,575 शिक्षक उत्तीर्ण हुए है. जिनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 85.81 प्रतिशत है. बांग्ला विषय का विकल्प भरे हुए इस परीक्षा में सम्मिलित 89 शिक्षकों में से 88 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 98.88 प्रतिशत है.मिला.
अनुत्तीर्ण शिक्षकों को देना होगा फिर से परीक्षा
वहीं, परीक्षाफल के अनुसार कुल 9.835 शिक्षक सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) में अनुत्तीर्ण रहे हैं. जिन्हें 'विशिष्ट शिक्षक' बनने के लिए आगामी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना होगा. बता दें कि स्थानीय निकायों के शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए कुल पांच (05) परीक्षाओं में से एक (01) परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) के तहत कक्षा 1-5 में शिक्षकों के लिए परीक्षा का आयोजन 26 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक किया गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)