BSEB Intermediate Exam 2022: परीक्षार्थी ध्यान दें! ये गलती की तो सेंटर में नहीं मिलेगी एंट्री, यहां पढ़ें- बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन
परीक्षा कोरोना काल में ली जा रही है, ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के समय परीक्षार्थियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे ये ध्यान रखना अनिवार्य होगा. वहीं, मास्क पहनना भी अनिवार्य होगा.
![BSEB Intermediate Exam 2022: परीक्षार्थी ध्यान दें! ये गलती की तो सेंटर में नहीं मिलेगी एंट्री, यहां पढ़ें- बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन BSEB released complete guidelines for students of Intermediate examination 2022, read in details here BSEB Intermediate Exam 2022: परीक्षार्थी ध्यान दें! ये गलती की तो सेंटर में नहीं मिलेगी एंट्री, यहां पढ़ें- बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/30/570eda2e1210c423dde471a2df61bf3f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BSEB Intermediate Exam 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2022 का आयोजन राज्य के कुल 1,471 परीक्षा केंद्रों पर एक फरवरी से 14 फरवरी के बीच दो पालियों में किया जाएगा. इस बार परीक्षा में कुल 13,15,939 विद्यार्थी शामिल होंगे, इनमें 6,48,518 छात्राएं और 6.97,421 छात्र हैं. इस परीक्षा के लिए पटना जिला में कुल 84 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें सम्मिलित होने के लिए 37.817 छात्राएं और 41, 039 छात्र सहित कुल 78,856 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है.
10 मिनट पहले प्रवेश कर लेना आवश्यक
इधर, परीक्षा के बाबत बोर्ड की ओर से गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार परीक्षार्थियों का परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लेना आवश्यक है. देर से आने वाले परीक्षार्थी को उस बैठक की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के समय (पूर्वाहन 09:30 बजे) से 10 मिनट पूर्व अर्थात पूर्वाह्न 09:20 बजे तक और द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के समय (दोपहर 01:45 बजे) से 10 मिनट पूर्व अर्थात दोपहर 01:35 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. इसके बाद विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न पत्र उत्तर पुस्तिका, ओएमआर उत्तर पत्रक आदि को पढ़ने और समझने के लिए दिया जाएगा. परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि लाना या प्रयोग करना वर्जित है. वहीं, दिव्यांग विद्यार्थी के लिए लेखक (Writer) की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी स्तर पर कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना को देखते हुए करना होगा ये काम
राईटर की सुविधा लेने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में क्षतिपूर्ति के रूप में अधिकतम 20 मिनट प्रति घंटा का अतिरिक्त समय देय होगा. दिव्यांग परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए यथासंभव परीक्षा में उनके बैठने की व्यवस्था Ground Floor पर किया जाएगा और तदनुसार ही परीक्षा में बैठने की योजना (Seating Plan) तैयार किया जाएगा.
चूंकि, परीक्षा कोरोना काल में ली जा रही है, ऐसे में महामारी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के समय परीक्षार्थियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. कोविड-19 के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी तथा कोविंड अनुकूल व्यवहार का अनुपालन किया जाना अनिवार्य होगा. वहीं, परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से लेकर परीक्षा होने के बाद परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने तक मास्क लगाना अनिवार्य होगा. वहीं, केंद्राधीक्षक द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रतिदिन सभी परीक्षा कक्षों और प्रशासनिक कक्ष को सेनेटाइज कराया जाना अनिवार्य होगा.
यह भी पढ़ें -
Tejashwi Yadav and Rachel: रेचल के साथ हनीमून पर कहां गए तेजस्वी यादव? 'RJD पटना' ने किया ट्वीट, पढ़ें पूरी खबर
Bihar Politics: गुरु जी करेंगे शराब की जासूसी! फरमान जारी होने के बाद नीतीश सरकार पर RJD का हमला, 'बंद करें ये नौटंकी'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)