पूर्णिया: जिले के बायसी उच्च विद्यालय की छात्रा मोहद्दिसा ने 375 अंक लाकर आर्ट्स संकाय के साथ बिहार टॉपर बनीं हैं. पूर्णिया के अमौर प्रखंड स्थित नहराकोल पंचायत में डोहवाबारी की रहने वाली मोहद्दिसा सुदूर गांव में रहती हैं. उनकी इस सफलता से परिवार में जश्न का माहौल है. छात्रा के माता और पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे. मोहद्दिसा के पिता मोहम्मद जुनेद आलम उच्च विद्यालय बायसी के ही सहायक शिक्षक हैं और मां रजिया बेगम एक गृहिणी हैं.


यूपीएससी करना चाहती हैं मोहद्दिसा


मोहद्दिसा ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि वो आगे चलकर यूपीएससी पास करना चाहती हैं. अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि जो छात्र पढ़ने लिखने वाले होते हैं वह किसी भी परिस्थिति में पढ़ लेते हैं. डिजिटल युग आ गया है लेकिन, उन्होंने सिर्फ 12वीं की पढ़ाई के लिए ही मोबाइल का इस्तेमाल किया. वहीं बाकी छात्रों के नाम संदेश देते हुए मोहद्दिसा ने कहा कि पढ़ाई सबसे अहम है. पढ़ाई के बगैर जिंदगी नहीं है.


पिता भी बेटी के स्कूल में हैं शिक्षक


छात्रा के पिता मो. जुनैद आलम ने बताया कि बेटी को लेकर उन्हें काफी उम्मीदें हैं. वो सब कुछ खुद से करना चाहती इसलिए आज वो राज्य की टॉपर बनी है. उसे कभी पढ़ाई के लिए जोर नहीं दिया गया. शुरू से लगता था कि उसे पढ़ाई के लिए छोड़ दिया जाए ताकि खुद की मर्जी से पढ़ सके. पिता ने कहा कि मोहद्दिसा यूपीएससी करना चाहती है जिसके लिए वो मन और धन से सहयोग करेंगे. पिता जुनैद उसी स्कूल में सहायक शिक्षक हैं जहां से मोहद्दिसा  ने 12वीं की है. बायसी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद मुजाहिदुल इस्लाम ने बताया कि मोहद्दिसा 11वीं से उनके विद्यालय में पढ़ाई कर रही है. पढ़ने में होनहार है. उसके बिहार टॉप करने पर उन्हें विद्यालय परिवार की तरफ से शुभकामनाएं दी गईं हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Board 12th Arts Toppers 2023: पूर्णिया की मोहनिशा ने आर्ट्स में मारी बाजी, टॉपर को मिलेंगे एक लाथ और लैपटॉप