BSSC Graduate Level Exam: रद्द पेपर को लेकर आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन, अब इस डेट पर होगी परीक्षा
Bihar News: बीएसएससी पेपर लीक मामले में ईओयू ने पेपर लीक की बात को सत्य पाया था. इसके बाद आयोग ने पहली शिफ्ट की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया था. वहीं, इसको लेकर अब आयोग ने नई सूचना दी है.
पटना: बीएसएससी (BSSC) तृतीय स्नातक परीक्षा की पहली शिफ्ट की परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. पेपर लीक (Paper Leak) को लेकर परीक्षा रद्द किया गया था. वहीं, अब परीक्षा को लेकर आयोग ने मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें यह कहा गया है कि पहली पाली की परीक्षा पांच मार्च 2023 को दोबारा आयोजित की जाएगी. बता दें कि 23 दिसंबर को बीएसएससी तृतीय स्नातक (BSSC Graduate Level Exam) की पहली शिफ्ट में हुई परीक्षा का प्रश्न पत्र इंटरनेट पर वायरल हो गया था.
ईओयू ने किया था खुलासा
बीएसएससी की तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारम्भिक 23 और 24 दिसंबर को राज्य के 38 जिलों के 528 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया गया था. 23 दिसंबर को प्रथम चरण की परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों के कुछ पन्ने व्हाट्सएप पर वायरल हो गया था. पहली शिफ्ट सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक थी. 11 बजे के आसपास पेपर वायरल हो गया था. मिलान करने पर प्रश्नों के पन्ने प्रथम चरण की परीक्षा से संबंधित मिला. पेपर लीक की चर्चा के बाद ही अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया था. इस मामले की ईओयू जांच कर रही थी. ईओयू ने इससे संबंधित आरोपी और परीक्षा केंद्र का खुलासा किया था. इसके बाद आयोग ने परीक्ष रद्द करने का फैसला लिया था.
नौ लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हुए थे शामिल
बता दें कि बीएसएससी तृतीय स्नातक परीक्षा में नौ लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. यह वैकेंसी आठ साल बाद आई थी. इससे पहले 2014 में आई थी. इससे पहले बीपीसएसी की 67वीं पीटी की परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. इसके चलते परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी. वहीं, परीक्षार्थी बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के इस नोटिस को डाउनलोड कर सकते हैं और तमाम तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Union Budget 2023: बजट पर तेजस्वी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ‘बिहार को कुछ नहीं मिला’, सब नील बटे सन्नाटा है