पटना: बिहार पेपर लीक को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहा है. एक बार फिर बिहार में शुक्रवार को पेपर लीक हो गया है. इस बार बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सचिवालय सहायक का पेपर लीक (BSSC Paper Leak) हुआ है. छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रश्न पत्र व्हाट्सएप पर सर्कुलेट हो गया था. जो प्रश्न परीक्षा में पूछे गए थे वहीं वायरल पेपर में भी था. इसको लेकर शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर (Prof Chandrashekhar) से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच होगी, अगर पेपर लीक हुआ है तो परीक्षा रद्द होगी.
बिहार में यह पहले मामला नहीं है
बीएसएससी तृतीय स्नातक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा के लिए शुक्रवार और शनिवार निर्धारण किया गया. शुक्रवार को परीक्षा हो चुकी है. इस दौरान पेपर लीक का मामला सामने आया है. परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक थी. 11 बजे के आसपास पेपर लीक हो गया. परीक्षा के बाद मिलान किया गया तो लीक पेपर के ही प्रश्न पूछे गए थे. छात्रों का कहना है कि बिहार में यह पहला मामला नहीं है. यहां हर परीक्षा की पेपर लीक हो जाता है. इसकी जांच होनी चाहिए.
आठ साल बाद आई है ये वैकेंसी
बता दें कि बीएसएससी तृतीय स्नातक परीक्षा में नौ लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. पहली पाली शुरू होते ही पेपर बाहर गया. यह वैकेंसी आठ साल बाद आई है. इससे पहले 2014 में आई थी. इस प्रश्न पत्र को लेकर अधिकारियों ने कोई पुष्टि नहीं की है. हालांकि बवाल हुआ है तो यह तय है कि जांच भी होगी. बता दें कि इसके पहले भी बीपीएससी की 67वीं पीटी की परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. इसके चलते परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: शिवानंद तिवारी ने बताया अब्दुल बारी सिद्दीकी ने क्यों दिया इस तरह का बयान, RJD नेता ने कहा- ये वजह है