BSSC Paper Leak: बीएसएससी की पहली शिफ्ट की परीक्षा रद्द, आयोग ने दी जानकारी
Bihar BSSC Paper Leak: पेपर लीक की चर्चा के बाद ही अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया था. इसके बाद आयोग ने यह फैसला लिया है.
पटना: बीएसएससी (BSSC) तृतीय स्नातक परीक्षा की पहली शिफ्ट शुक्रवार सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक थी. 11 बजे के आसपास पेपर वायरल (Bihar BSSC Paper Leak) हो गया था. इसका पेपर लीक हो गया था. इस मामले को लेकर ईओयू जांच कर रही थी. जांच में ईओयू (EOU) ने मामले को सत्य पाया है. इसके बाद आयोग ने पहली शिफ्ट की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है. आयोग ने ये भी जानकारी दी है कि प्रारम्भिक परीक्षा अगले 45 दिनों में दोबारा आयोजित की जाएगी.
व्हाट्सएप पर हो गया था लीक
बीएसएससी की तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारम्भिक शुक्रवार और शनिवार को राज्य के 38 जिलों के 528 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया गया था. शुक्रवार को प्रथम चरण की परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों के कुछ पन्ने व्हाट्सएप पर वायरल हो गया था. मिलान करने पर प्रश्नों के पन्ने प्रथम चरण की परीक्षा से संबंधित मिला. इस मामले की ईओयू जांच कर रही थी. ईओयू ने इससे संबंधित आरोपी और परीक्षा केंद्र का खुलासा किया. ईओयू ने बताया कि इस केंद्र से ही परीक्षा की पेपर लीक हुआ था.
आयोग ने अभ्यर्थियों से की ये अपील
इसके बाद आयोग ने शुक्रवार को आयोजित पहली शिफ्ट की परीक्षा को रद्द कर दिया है. इसके साथ ही आयोग ने परीक्षार्थियों ने अपील की है कि इस परीक्षा से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें और किसी के बहकावे में नहीं आयें. बता दें कि बीएसएससी तृतीय स्नातक परीक्षा में नौ लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. पहली पाली शुरू होते ही पेपर बाहर आ गया. यह वैकेंसी आठ साल बाद आई थी. इससे पहले 2014 में आई थी.
ये भी पढ़ें: Bihar Corona News: पटना में बिना मास्क के घूम रहे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं, जानें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड का हाल