पटना: बिहार में परीक्षा के प्रश्न पत्र आउट हो जाने के किस्से अब आम हो गए. मई में बीपीएससी के बाद बीते शुक्रवार को एसएससी पहली पाली की परीक्षा का पेपर एग्जाम शुरू होने के एक घंटे बाद लीक हो गया. इसके बाद से ही घमासान मचा है. हालांकि गिरफ्तारी भी हुई है. इधर, बुधवार को ये मामला फिर सुर्खियों में आ गया है. इस बार दूसरी और तीसरी पाली को लेकर गहमा गहमी की स्थिति है. बीएसएसी ने एक लेटर जारी करते हुए छात्रों से सबूत मांगें हैं. सोशल मीडिया पर बताया जा रहा कि सभी पाली की परीक्षा के पेपर लीक हुए हैं. इस पर आयोग ने छात्रों से सबूत मांगते हुए आगे की कार्रवाई करने की बात कही है. मतलब बीएसएसी के सभी परीक्षा रद्द हो सकती है.


आयोग ने जारी किया लेटर


नोटिस में आयोग ने कहा है कि अगर पेपर लीक को लेकर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ भी सच्चाई है तो सबूत पेश किए जाएं. आयोग उन छात्रों से सबूत मांग रहे जो सोशल मीडिया पर ये दावा कर रहे कि दूसरे दिन की परीक्षा के पेपर भी लीक हुए हैं. अब सवाल उठ रहा कि क्या बीएसएसी की सभी परीक्षा रद्द हो जाएगी. 24 दिसंबर का एक पेपर वायरल हो रहा जिसमें समय नौ बजकर कुछ मिनट बताए जा रहे हैं. आयोग ने नोटिस जारी करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर दूसरे पाली की परीक्षा के  पेपर लीक होने का दावा अगर सच है तो उसपर सबूत दें. मामला सच पाया जाएगा तो इसपर भी आगे की कार्रवाई की जाएगी. आयोग ने कहा कि है इसका सबूत पटना में स्थित आयोग के पते पर भेज सकते. मेल कर सकते या डाक द्वारा तीन दिनों के अंदर भेज सकते हैं.


पहले लीक पीपर पर पांच लोग गिरफ्तार हैं


बता दें कि बीते शुक्रवार को बीएसएसी की पहली पाली की परीक्षा के पेपर रद्द हुए थे. इसमें ईओयू ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था. बताया गया कि पेपर मोतिहारी से लीक हुए हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर दूसरी और तीसरी पाली की परीक्षा के भी पेपर लीक होने की खबरें आने लगी. पेपर वायरल होने का दावा किया जाने लगा. इसपर आयोग की ओर से नोटिस जारी हुआ है जिसमें छात्रों से सबूत मांगे जा रहे और सबूत भेजने के बाद ही जांच की बात की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: हाजीपुर में गन पॉइंट पर स्वर्ण व्यवसायी से लूट, ज्वेलरी-कैश लेकर फरार अपराधी, बैक टू बैक शहर में दो वारदात