पटना: बिहार में जब भी कोई परीक्षा होती होती है कि बस उसका पेपर ही लीक हो जाता है. मई में बीपीएससी की परीक्षा के बाद अब शुक्रवार को हुए एसएससी (BSSC Paper Leak) की परीक्षा का भी पेपर लीक हो गया. पेपर लीक होने के बाद से ही नीतीश कुमार युवाओं और बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया पर युवाओं के द्वारा एक तंज कसा जा रहा. इसे बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है. बीजेपी ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और बिहार सरकार पर तंज कसते हुए रविवार को एक ट्वीट जारी किया है जिसमें उन्होंने भी लिखा है “बेच देंगे क्वेश्चन पेपर बाजार में, भरिए ना फॉर्म "बिहार" में”.


सोशल मीडिया पर घिरी बिहार सरकार


ये तंज बिहार के युवा सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे जिसके लिए बीजेपी ने भी आवाज उठाई है. बता दें कि ये तंज नीतीश कुमार और बिहार सरकार के लिए है. बार बार परीक्षाओं में पेपर लीक होने के कारण युवा वर्ग आक्रोशित है. अभ्यर्थी और युवा वर्ग सरकार पर जमकर हमला बोल रहे. एसएससी की परीक्षा पूरे आठ साल बाद हुई थी. शुक्रवार को मोतिहारी से उसका भी पेपर लीक हो गया. लाखों की तादाद में एग्जाम देने पहुंचे युवाओं के चेहरे पर मायूसी और गुस्सा दोनों देखने को मिला. हालांकि इस परीक्षा के पेपर लीक होते ही ईओयू की टीम ने कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड समेत पांच लोगों पर शिकंजा कसा है. कयास ये भी लगाए जा रहे कि जांच के बाद इस परीक्षा को भी रद्द कर दिया जाएगा. ये कोई पहली परीक्षा नहीं है.



बीपीएससी के बाद एसएससी के पेपर लीक


बात मई की है जब बीपीएससी 67 वीं की परीक्षा का पेपर भोजपुर परीक्षा केंद्र से लीक हुआ था. इसके बाद भारी हंगामा हुआ. केंद्र तक बात पहुंची और कई बड़े लोगों को इसके लिए पूछताछ में तलब किया गया. हालांकि जांच के बाद पेपर को रद्द कर दिया गया था. अभ्यर्थी आज भी इसकी सीबीआई जांच की मांग कर रहे. इसी तरह एसएससी परीक्षा के पेपर लीक होने के बाद बिहार शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल  उठ रहे. बिहार सरकार चारों ओर से घेरी जा रही है.  


यह भी पढ़ें- BSSC Paper Leak: 67वीं बीपीएससी की तरह बिहार SSC का पेपर हो सकता है रद्द, CM नीतीश कुमार ने दिखाई सख्ती