BSSC Protest: बीएसएससी अभ्यर्थियों हुए लाठीचार्ज के सवाल पर CM नीतीश कुमार रह गए अवाक, जानें क्या कहा
Bihar News: नीतीश कुमार 29 जनवरी तक समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं. पश्चिमी चंपारण में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने बीएसएससी अभ्यर्थियों को लेकर जानकारी दी.
बेतिया: बीएसएसी (BSSC) अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर बिहार में दो दिनों से खूब बयानबाजी हो रही है. वहीं, 'समाधान यात्रा' (Samadhan Yatra) के दौरान पश्चिमी चंपारण पहुंचे सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से इस मुद्दे पर सवाल किया तो वो अवाक रह गए. इस मामले के संबंध में अपने आस-पास मौजूद अधिकारियों से जानकारी लेने लगे. मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी नहीं थी. इस मामले पर उन्होंने कहा कि पता करवाते हैं.
एक महीना बाद अधिकारी भेजेंगे रिपोर्ट- सीएम
पश्चिमी चंपारण पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास कार्यों का जायजा लिया. कुछ शिकायतें भी आई हैं, इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है. एक महीना के अंदर सबकुछ ठीक करने का निर्देश दिया गया है, उसके बाद दोबारा रिपोर्ट मांगी गई है. वहीं, खाद्य की समस्या पर उन्होंने कहा कि जांच करने का आदेश दिया गया है.
सीएम 18 जिलों का लेंगे जायजा लेंगे
आगे देश की यात्रा पर निकलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो 'समाधान यात्रा' चल रही है. इसके बाद बजट सत्र है, उसके बाद कोई बुलाएगा तो जाएंगे. वहीं, पश्चिमी चंपारण को लेकर उन्होंने कहा कि हमेशा से किसी भी कार्य का शुरुआत इसी जगह से करते हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री की 'समाधान यात्रा' का पहला चरण 29 जनवरी तक है. इस दौरान 18 जिलों का जायजा लेंगे. वहीं, इस यात्रा पर खूब राजनीति भी हो रही है. बीजेपी नीतीश कुमार पर निशाना साध रही है और इसे विदाई यात्रा बता रही है. वहीं, आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ठंड की वजह से इसे स्थगित करने की सलाह दे रहे हैं
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Yatra: सीएम की यात्रा शुरू, RJD का सपोर्ट तो बीजेपी कस रही तंज, शिवानंद को नीतीश की सेहत की चिंता