Patna Metro Project: पटना मेट्रो परियोजना पकड़ेगी रफ्तार, जमीन अधिग्रहण के लिए BUDA ने 500 करोड़ रुपये किए मंजूर
बीयूडीए ने परियोजना के लिए 76 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है. स्वीकृत राशि का विवरण बिहार आवास विकास प्राधिकरण (बीएचडीए) और बीयूडीए के विशेष सचिव सतीश कुमार सिंह ने दिया.
पटना: बिहार शहरी विकास प्राधिकरण (BUDA) ने शुक्रवार को पटना मेट्रो रेल परियोजना के लिए 500 करोड़ रुपये की मंजूरी दी. अब इस महीने के बाद इस राशि का इस्तेमाल उन ग्रामीणों को मुआवजा देने के लिए किया जाएगा, जिनकी जमीन का अधिग्रहण परियोजना को पूरा करने के तहत किया गया है. इसके तहत, भूमि मालिकों को कुल 726 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
महालेखाकार को भी दी जानकारी
बता दें कि बीयूडीए ने परियोजना के लिए 76 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है. स्वीकृत राशि का विवरण बिहार आवास विकास प्राधिकरण (बीएचडीए) और बीयूडीए के विशेष सचिव सतीश कुमार सिंह ने दिया. उन्होंने इस बारे में बिहार के महालेखाकार को भी अवगत करा दिया है. वर्तमान में, परियोजना का निर्माण वर्तमान में मलाही पकाड़ी से आईएसबीटी पाटलिपुत्र एलिवेटेड कॉरिडोर तक चल रहा है, जिसकी लंबाई 6.6 किमी और पांच स्टेशन, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरो माइल्स, मलाही पकाड़ी और आईएसबीटी पाटलिपुत्र हैं.
बनाए जाएंगे दो कॉरिडोर
गौरतलब है कि पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के अंतर्गत दो कॉरिडोर बनाए जाएंगे. पहला कॉरिडोर दानापुर से मीठापुर 16.94 किलोमीटर का होगा. वहीं, दूसरा कॉरिडोर पटना जंक्शन से लेकर न्यू आईएसबीटी तक 14.45 किलोमीटर का होगा. पहला कॉरिडोर के रूट में शगुना मोड़, आरपीएस मोड़, पाटलीपुत्रा, राजा बाजार, पटना जू, विकास भवन, हाईकोर्ट, पटना स्टेशन, मीठापुर आदि मेट्रो स्टेशन होंगे. वहीं, दूसरा कॉरिडोर के रूट में पटना जंक्शन, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, राजेंद्र नगर, नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, कुम्हरार, गांधी सेतु, आईएसबीटी आदि मेट्रो स्टेशन होंगे.
यह भी पढ़ें -