Budget 2022: ‘निर्मला सीतारमण ने हम सभी बिहारवासियों को निराश कर दिया’, केंद्रीय बजट पर बोले JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की ओर से हमेशा यह मांग की जाती रही है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. केंद्रीय बजट को लेकर ही उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया है.
![Budget 2022: ‘निर्मला सीतारमण ने हम सभी बिहारवासियों को निराश कर दिया’, केंद्रीय बजट पर बोले JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा Budget 2022: Nirmala Sitharaman has disappointed all of us Biharis, JDU leader Upendra Kushwaha said on the Union Budget 2022 ann Budget 2022: ‘निर्मला सीतारमण ने हम सभी बिहारवासियों को निराश कर दिया’, केंद्रीय बजट पर बोले JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/01/0e1b2943bff7ddb46ef76d0c98d00e43_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को आम बजट (Union Budget 2022) पेश किया है. बजट पेश होने के बाद बिहार में अब इसपर राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रिया भी आने लगी है. इधर, जेडीयू (JDU) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने ट्वीट कर कहा है कि इस बजट में बिहार की अनदेखी की गई है.
इतना ही नहीं बल्कि ट्वीट से सीधा सीधा निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर ही निशाना साधा गया है. उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने पर निराशा जताई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- “केंद्रीय बजट विकसित राज्यों के लिए ऐतिहासिक, परंतु #बिहार के लिए निराशाजनक है.”
केन्द्रीय बजट विकसित राज्यों के लिए ऐतिहासिक, परन्तु #बिहार के लिए निराशाजनक है। वित्तमंत्री श्रीमती @nsitharaman जी ने बिहार को #विशेष_राज्य का दर्जा देने की मांग को अनसुना कर हमसभी बिहारवासियों को निराश किया है।#देश_के_प्रधान_बिहार_पर_दें_ध्यान #BudgetSession2022
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushJDU) February 1, 2022
यह भी पढ़ें- Bihar Board Exam 2022: परीक्षा से पहले वायरल हुआ प्रश्न पत्र तो तैयार होने लगा चीट-पुर्जा, देख लें आरा का यह वीडियो
‘देश के प्रधान बिहार पर दें ध्यान’
जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आगे लिखा है- “वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने बिहार को #विशेष_राज्य का दर्जा देने की मांग को अनसुना कर हम सभी बिहार वासियों को निराश किया है.” इसके साथ उपेंद्र कुशवाहा ने देश के प्रधान बिहार पर दें ध्यान हैशटैग भी लगाया है.
विशेष राज्य के दर्जे की हमेशा होती रही है मांग
बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की ओर से हमेशा यह मांग की जाती रही है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. जेडीयू की इस मांग को सहयोगी पार्टी बीजेपी (BJP) पहले से ही नकारती आई है. ऐसे में जेडीयू की ओर से नियम बदलकर स्पेशल स्टेटस की मांग की जा रही थी, लेकिन बजट में इस तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है. इसी को लेकर एक बार फिर से केंद्रीय बजट के बाद जेडीयू की ओर से संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया है.
यह भी पढ़ें- Saraswati Puja 2022: बिहार में कोरोना गाइडलाइन के बीच इस बार मनानी होगी सरस्वती पूजा, जुलूस पर प्रतिबंध, DJ पर भी रोक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)