Budget 2023: 'यह बजट सपनों का सौदागर जैसा है', ललन सिंह ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र से पूछे सवाल
Reaction on Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने इस बार 5वीं बार बजट पेश किया. वहीं, इस बजट को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
![Budget 2023: 'यह बजट सपनों का सौदागर जैसा है', ललन सिंह ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र से पूछे सवाल Budget 2023 JDU national president Lalan Singh attacked the Narendra Modi government Regarding Budget Budget 2023: 'यह बजट सपनों का सौदागर जैसा है', ललन सिंह ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र से पूछे सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/01/0ed54a92d9b2af3288cc8dda5f4402341675242879325624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को 2023-24 के लिए बजट (Budget 2023) पेश किया. इसको लेकर कई राजनीतिक दिग्गजों ने प्रतिक्रिया दी है. किसी ने इस बजट को अच्छा बताया है तो किसी ने सामान्य बताया है. वहीं, इसको लेकर जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने कहा कि ये 'सपनों का सौदागर' जैसा है, जब आप सपने के बाद जागते हैं तो कुछ भी सच नहीं होता है. इसके इसके अलावा महंगाई और बेरोजगारी को कैसे नियंत्रित किया जाए? इस बारे में भी इस बजट में कुछ भी नहीं है.
क्या सस्ता और क्या महंगा
आज संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए हैं. बता दें कि खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे. इसके अलावा इलेक्ट्रोनिक वाहन सस्ते होंगे. साथ ही कुछ मोबाइल फोन, कैमरे के लेंस सस्ते होंगे. वहीं, विदेश से आने वाली चांदी की चीजें महंगी होंगी. देशी किचन चिमनी और सिगरेट महंगी होगी.
बिहार को इससे कुछ नहीं मिला है- तेजस्वी यादव
इस आम बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसमें गांव, गरीब और किसानों का ध्यान रखा गया. उन्होंने कहा कि इस बजट में मिडिल क्लास का भी खास ध्यान रखा गया है. प्रधानमंत्री ने कहा, इस बजट से विकसित भारत का सपना पूरा होगा. वहीं, इस बजट को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी ने बिहार को ठगने का काम किया है. कई वादे कर उसे पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि पहले के बजट और अब के बजट में बहुत अंतर हो गया है. पहले रेल बजट अलग होता था, लोग बहुत ही इच्छा से इसे देखते थे और आम बजट भी अलग होता था. कहा कि बजट नील बटे सन्नाटा है. बिहार को इससे कुछ नहीं मिला है. जो टैक्स में छूट दिए गए हैं वो आंखों में धूल झोंकने जैसा है.
ये भी पढ़ें: Union Budget 2023: बजट पर तेजस्वी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ‘बिहार को कुछ नहीं मिला’, सब नील बटे सन्नाटा है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)