Budget 2023 Reaction: BIA ने केंद्रीय बजट को सराहा, बिहार के लोगों के लिए नीतीश सरकार को दी सलाह, जानें
Union Budget: केंद्रीय बजट को लेकर कई राजनीतिक दिग्गजों ने प्रतिक्रिया दी है. वहीं, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने इसको लेकर अपनी बात रखी है.
![Budget 2023 Reaction: BIA ने केंद्रीय बजट को सराहा, बिहार के लोगों के लिए नीतीश सरकार को दी सलाह, जानें Budget 2023 Reaction Bihar Industry Association gave advice to Nitish government regarding the Union Budget ann Budget 2023 Reaction: BIA ने केंद्रीय बजट को सराहा, बिहार के लोगों के लिए नीतीश सरकार को दी सलाह, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/01/c8f90fb5b93829aaf76e485a2ced0bde1675246784005624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को 2023-24 के लिए बजट (Budget 2023) पेश किया. इस बजट को बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (BIA) ने काफी सराहा है. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (Bihar Industries Association) के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा है कि नीतीश सरकार(Nitish Kumar) अगर इसमें अपनी हिस्सेदारी लेती है तो बिहार को भी इससे फायदा होगा. वहीं, महिलाओं और किसानों के लिए विशेष फायदे वाली बजट है. इस बार के बजट में किसानों पर विशेष ध्यान दिया गया है.
'मध्यमवर्गीय लोगों को मिलेगा फायदा'
अरुण अग्रवाल ने कहा है कि केंद्रीय बजट से किसान ही नहीं उद्योगपतियों को भी बहुत फायदा होगा. वहीं, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पीके केसरी ने कहा कि सरकार ने इनकम टैक्स में छूट दी है. इससे मध्यमवर्गीय लोगों को तो फायदा होगा ही साथ ही छोटे व्यवसायियों को भी विशेष तौर पर इससे फायदा मिलेगा .उन्होंने कहा कि बिहार के लिए अलग से बजट में कुछ नहीं है लेकिन देश के लिए जितनी फंडिंग की गई है उसमें बिहार भी है. बिहार सरकार अगर हिस्सेदारी अपनी लेती है तो बिहार सरकार को भी इस बजट से विशेष फायदा होगा.
टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव
बता दें कि मोदी सरकार की तरफ से बुधवार को आखिरी पूर्णकालिक आम बजट पेश किया गया. इस बजट में सात लाख तक की कमाई करने वालों को डायरेक्ट टैक्स में छूट देने का ऐलान किया गया है. नई इनकम टैक्स व्यवस्था को आकर्षक बनाने के लिए टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया गया है. नए बदलाव के बाद टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिलेगी. हर स्लैब के टैक्सपेयर्स के लिए राहत है. वहीं, अभी तक पांच लाख रुपये तक की कमाई करने वालों को किसी तरह का कोई टैक्स नहीं देना पड़ता था.
ये भी पढ़ें: Union Budget 2023: बजट पर तेजस्वी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ‘बिहार को कुछ नहीं मिला’, सब नील बटे सन्नाटा है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)