Reaction on Budget: ‘सरकार में 5 विभाग रख मलाई खा रहे तेजस्वी’, डिप्टी CM के बजट वाले बयान पर विजय सिन्हा हमलावर
Vijay Kumar Sinha Attack on Tejashwi: एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट 2023 पेश किया है. इस पर बिहार के नेताओं की तरह तरह की प्रतिक्रिया आ रही है.
पटना: बीजेपी नेता विजय सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने तेजस्वी यादव द्वारा बजट पर सवाल खड़े करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उपमुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए बुधवार को कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ख़ुद पैसा कमाने और मलाई खाने के लिए कई विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उनको बिहार के विकास से कोई फायदा नजर नहीं आता है. विजय सिन्हा ने केंद्र सरकार के बजट को मध्यम वर्गीय परिवार और किसान को फायदा पहुंचाने वाला बजट बताया है. कहा कि केंद्र सरकार का यह बजट देश के विकास में काफी सहयोग करेगा.
'तेजस्वी को कमीशन और फायदे से मतलब'
बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बजट से हर तबके को फायदा होगा. हम लोगों को जिसकी जरूरत थी और जो उम्मीद थी वैसा ही बजट आया है. इस बजट से बिहारियों को कोई फायदा नहीं होगा वाले तेजस्वी के बयान पर सिन्हा ने कहा कि बिहारियों को फायदा होगा या नहीं होगा, इससे तेजस्वी को कोई मतलब नहीं है. वह पांच विभाग रख कर यह देख रहे हैं कि किस-किस विभाग में कितना माल आएगा और उनका कमीशन कितना होगा. बिहार में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि यहां की सरकार उस हिसाब से बजट लाती है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री, देश की जनता को डायरेक्ट बेनिफिट देने के लिए बजट लाए हैं.
सांप्रदायिक माहौल ख़राब कर रहे मंत्री
विजय सिन्हा ने इंटर की परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने और वायरल फ़ोटो को लेकर भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री शिक्षा में सुधार के बजाय रामचरितमानस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. बिहार का सांप्रदायिक माहौल ख़राब कर रहे है. बिहार में शिक्षा का क्या हाल है यह सबको दिख रहा है. आजकल मंत्री फर्जी जांच कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री से विभाग नहीं संभल रहा है. इस महागठबंधन की सरकार में शिक्षा, सड़क, सिंचाई सब असफल है.
यह भी पढ़ें- Union Budget 2023: बजट पर तेजस्वी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ‘बिहार को इससे कोई उम्मीद नहीं’, पहले से ही राज्य पर है भार