Interim Budget 2024: आज केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया. इस बजट से बिहार को क्या कुछ फायदा होगा इसको लेकर बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केसरी ने कहा कि यह अंतरिम बजट है इसमें बहुत ज्यादा हमें उम्मीद भी नहीं थी. लेकिन जो बजट पेश हुए हैं उसमें दो मामले ऐसे हैं जिसमें बिहार को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि बजट में यह लाया गया है कि पूर्वी क्षेत्र का विकास किया जाएगा तो पूर्वी क्षेत्र में बिहार भी आता है, ऐसे में बिहार पर केंद्र सरकार का विशेष फोकस होगा, इसमें बिहार को फायदा होगा.
'केंद्र की नीति करेगी फायदा'
केपीएस केसरी ने कहा कि टूरिज्म को लेकर राज्यों को लॉन्ग टर्म लोन देने की बात कही गई है और इसमें बिहार आता है, टूरिज्म के मामले में बिहार है और अगर राज्य सरकार चाहेगी तो राज्य के विकास के लिए यह भी एक बड़ा रास्ता है. उन्होंने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बजट पेश किया गया है. हमारा बिहार कृषि प्रधान राज्य है और आज के बजट में डेयरी प्रोजेक्ट को लेकर या कृषि को लेकर जो केंद्र सरकार की नीति है वह फायदा करेगी. लेकिन अभी लोकसभा चुनाव है, चुनाव के बाद जो बजट पेश होंगे उसमें देखा जा सकता है.
'चुनाव को देखते हुए तैयार हुआ बजट'
वहीं बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि यह अंतरिम बजट है, इसमें बहुत ज्यादा मुझे उम्मीद पहले भी नहीं थी. यह बजट चुनाव को देखते हुए तैयार किया जाता है. केंद्र सरकार ने पांच साल में जो काम किए हैं उसको इसमें दर्शाया गया है, लेकिन बहुत सी बातें आई हैं जो बिहार को फायदा करेंगी. इसमें मुद्रा लोन 43 करोड़ लोगों को दिया गया है, यह बड़ी बात है और इसके लिए केंद्र सरकार की तारीफ करने वाली बात होगी. वहीं उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के लोन के मामले में पहले एक लाख करोड़ था अब उसे 103000 करोड़ कर दिया गया है इससे भी बिहार को फायदा होगा.
ये भी पढ़ें