Bihar Greenfield Airport: बिहार में 3 नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की घोषणा, जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल्स
Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (शनिवार) लोकसभा में बजट पेश किया. बजट भाषण में वित्त मंत्री ने चुनावी साल में बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं.

Union Budget 2025: लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को देश का आम बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बिहार में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की है. इस साल अक्टूबर-नवंबर में बिहार में विधानभा चुनाव होने हैं उससे पहले पेश किए गए देश के आम बजट में बिहार पर पूरा फोकस लग रहा है. वित्त मंत्री ने बिहार के लिए अन्य कई बड़ी घोषणाएं भी की हैं जिसमें मखाना बोर्ड के गठन, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट और पटना IIT के विस्तार का ऐलान किया गया है.
क्या होता है ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट?
ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का मतलब होता है ऐसी किसी जमीन पर एयरपोर्ट का निर्माण करना, जहां पहले से कोई निर्माण न हुआ हो. खाली और अविकसित जमीन पर ही ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाया जाता है. इस एयरपोर्ट को बनाने का मुख्य मकसद शहर में पहले से मौजूदा एयरपोर्ट की भीड़ को कम करना होता है. ये एयरपोर्ट भविष्य की जरूरतों को पूरा करेगा. पटना एयरपोर्ट और बिहटा के ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट के अलावा ये तीसरा एयरपोर्ट होगा. बिहार के विकास में ये एयरपोर्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इससे पटना एयरपोर्ट पर बढ़ा दबाव भी कम होगा.
बिहार में मखाना बोर्ड का होगा गठन
बिहार में मखाना बोर्ड के गठन का भी ऐलान किया गया है. मखाना बोर्ड बनने से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. इससे वैल्यू एडिशन, प्रोडक्शन, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग का भी मौका मिलेगा. इसके साथ ही मखाना निकालने में लगे लोगों को भी फायदा मिलेगा. मखाना बोर्ड के गठन से किसानों को ट्रेनिंग दी जाएगी, उसको सपोर्ट किया जाएगा ताकि सरकार से उन्हें लाभ मिल सके.
वहीं वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि पहली बार उद्यमी बनीं पांच लाख अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति महिला उद्यमियों के लिए नई योजना शुरू की जाएगी. इसके तहत अगले 5 सालों के दौरान उन्हें दो करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें: फूड प्रोसेसिंग के लिए बिहार को तोहफा, बजट में नेशनल इंस्टीट्यूट का ऐलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

