पटना: बिहार विधानमंडल (Bihar Assembly) का बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान मंगलवार बीजेपी (BJP) के विधायक लखेंद्र पासवान (Lakhendra Paswan) को दो दिनों के लिए सदन से निष्कासित किया गया है, इसे लेकर बुधवार को बीजेपी के विधायक सदन के बाहर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं. इस पर बीजेपी विधायक विनय बिहारी (Vinay Bihari) ने कहा कि सदन में जो हो रहा है वो अच्छा नहीं है. सदन जो कुछ दिनों के लिए चलती है. इस दौरान प्रश्नकाल चलना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि विधायक बनकर आ गया हूं. सवाल भी नहीं कह पा रहा हूं.
लड्डू खाने विधानसभा थोड़े न आते हैं- विनय बिहारी
आरजेडी के लड्डू खाने को लेकर किए गए सवाल पर विनय बिहारी ने कहा कि लड्डू खाने विधानसभा थोड़े न आते हैं, जो लोग खाने आते हैं उनके लिए मुबारक है. हम तो जनता के सवाल लेकर आते हैं लेकिन जब सदन में कोई सवाल पूछ नहीं पाते हैं तो तकलीफ होती है जो भी अच्छा होगा उसे जरूर तकलीफ होगी. साल में 30 से 35 दिन ही सदन की कार्यवाही चलती है. सदन में सभी सदस्यों को प्रश्नकाल का जरूर ध्यान होना चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष को भी इसकी ध्यान होनी चाहिए.
'क्षेत्र के मुद्दे को विधानसभा में नहीं उठा पा रहा हूं'
बीजेपी विधायक ने कहा कि सदन में बड़ी मुश्किल से सवाल किया जाता है और हम लोग बिना सवाल किए क्षेत्र में जाते हैं तो लोग सत्र के माहौल को नहीं जानते हैं. लोग पूछते हैं कि आप तो सदन में कोई सवाल नहीं किए. दुर्भाग्य है कि विधायक बनकर आ गया हूं. क्षेत्रीय सवाल को विधानसभा में नहीं उठा पा रहा हूं. बता दें कि बीजेपी और आरजेडी विधायकों में बुधवार को विधानसभा परिसर में तीखी नोकझोंक हुई. विधानसभा परिसर में बीजेपी विधायक ने आंदोलन किया. इस दौरान वे पोर्टिको में बैठ गए थे.
ये भी पढ़ें: Watch: 'RJD के विधायक नशे वाला लड्डू खिलाने आए थे', BJP ने लगाया आरोप, MLA अरुण सिन्हा का कुर्ता फटा