पटना: बिहार विधानसभा में अभी बजट सत्र (Budget Session) चल रहा है. इस दौरान बीजेपी (BJP) और महागठबंधन के नेता एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को अपराध को लेकर बीजेपी (BJP) से पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा (Jibesh Mishra) ने सरकार को घेरा. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी (DGP RS Bhatti) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरएस भट्टी डीजीपी बने तो इनसे उम्मीद थी लेकिन ये फेल हो गए. बिहार में अपराधियों की बहार है, तेजस्वी (Tejashwi Yadav) संग नीतीशे कुमार हैं.


'शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठियां बरसाई जा रही है'


जीवेश मिश्रा ने कहा कि छह महीना में 14 बैंक डकैती हुई. इसी महीने ग्रामीण बैंक में 3 बार डकैती हुई. आरजेडी शासन काल में अपहरण, फिरौती उद्योग चल रहा था. अब फिर वह दौर आ गया. आए दिन अपहरण, फिरौती की घटनाएं हो रही हैं. बिहटा में तुषार हत्याकांड हुआ. तुषार का अपहरण हुआ. 40 लाख की फिरौती मांगी गई. फिरौती की राशि नहीं देने पर हत्या कर दी गई. आधा जला हुआ शव मिला. बिहार में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठियां बरसाई जा रही है.


राज्य में हर तरफ हाहाकार है- जीवेश मिश्रा


बीजेपी विधायक ने कहा कि विश्वविद्यालयों में सत्र में देरी से छात्र परेशान हैं, तेजस्वी संग नीतीशे कुमार हैं. राज्य में हर तरफ हाहाकार है. सीएम के गृह विभाग को गिलोटिन में डालवा दिया गया. अब सरकार कानून व्यवस्था पर जवाब नहीं देगी जबकि कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है. सदन में सरकार को बोलना चाहिए था. वहीं, बता दें कि राहुल गांधी के मामले में बिहार विधानसभा के सदन में आज खूब हंगामा हुआ. एक तरफ महागठबंधन राहुल गांधी की बात करती नजर आई तो दूसरी ओर बीजेपी ने बिजली को लेकर मुद्दा उठाया.


ये भी पढ़ें: Congress Protest: महागठबंधन के मार्च से गायब रही नीतीश कुमार की पार्टी, राहुल गांधी के मामले पर सदन में भी JDU शांत