Bihar Budget Session: बिहार विधानसभा का बजट सत्र कल से शुरू, नीतीश सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस
Bihar Budget Session: बैठक के बाद अजित शर्मा ने कहा कि कांग्रेस से जो जनता की उम्मीद है, पार्टी उसका पूरा ध्यान रखेगी. पार्टी जनता से जुड़े मुद्दों को सदन के अंदर जोरदार तरीके से उठाएगी.
पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Legislative Assembly) का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हो जाएगा. इस बार सत्र की अवधि 22 दिनों की है. इसी सत्र में बिहार बजट 2022-23 पेश किया जाएगा. वहीं, सरकार अन्य प्रस्तावों को भी पेश करेगी. इधर, सत्र को लेकर विपक्ष ने भी सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की तैयारी शुरू कर दी है. आरजेडी (RJD), कांग्रेस (Congress) समेत विपक्ष की अन्य पार्टियों ने सरकार को घेरने का मूड बना लिया है. इस बाबत कांग्रेस नेता अजीत शर्मा (Ajeet Sharma) ने सत्र से पहले पार्टी के विधायकों और पार्षदों के साथ बैठक की.
इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस
बैठक में नेताओं ने सदन के अंदर जनहित के मुद्दे को कैसे जोरदार तरीके से रखा जाए इस पर विचार विमर्श किया. बैठक के बाद अजित शर्मा ने कहा कि कांग्रेस से जो जनता की उम्मीद है, पार्टी उसका पूरा ध्यान रखेगी. पार्टी जनता से जुड़े मुद्दों को सदन के अंदर जोरदार तरीके से उठाएगी. बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे तमाम जनहित के मुद्दे पर पार्टी के विधायकों और विधान पार्षदों के साथ बैठ कर विचार किया गया है. इन मुद्दों पर सरकार से सदन के अंदर सवाल पूछे जाएंगे. साथ ही सदन के बाहर भी विरोध किया जाएगा.
Bihar News: चाय की आदत ने बचा ली दो लोगों की जान! दरभंगा की ये खबर पढ़कर चौंक जाएंगे आप
विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट
बता दें कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहे, इसको लेकर पूरी तैयारियां की गई हैं. सदन के अंदर और बाहर दोनों की ही जगह सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था किए गए हैं. विधानसभा परिसर के अंदर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो इसको लेकर 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं, विधानसभा परिसर के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता बंदोबस्त किए गए है.
पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह (Chandrashekar Singh) और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा बुधवार को विधानसभा परिसर में दंडाधिकारी और सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि विधानसभा के बाहर किसी प्रकार की उद्दंडता या विधानसभा सत्र के दौरान धरना प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें -