पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहे, इसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सदन के अंदर और बाहर दोनों की ही जगह सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. विधानसभा परिसर के अंदर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लेकर 300 सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) द्वारा पटना के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें उन्होंने विधानसभा परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.


धरना प्रदर्शन नहीं किया जाएगा बर्दाश्त 


इधर, विधानसभा परिसर के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी शुरू की गई है. बुधवार को पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह (Chandrashekar Singh) और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा विधानसभा परिसर में दंडाधिकारी और सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त ब्रीफिंग की गई. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि विधानसभा के बाहर किसी प्रकार की उद्दंडता या विधानसभा सत्र के दौरान धरना प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


Bihar Beltron Jobs: बेल्ट्रॉन के नाम पर फर्जी साइट से धोखाधड़ी, कहीं आपने भी तो नहीं किया आवेदन? जानें पूरा मामला


अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी से करेंगे


जिलाधिकारी ने कहा कि जिन्हें भी धरना प्रदर्शन करना है, उनके लिए गर्दनीबाग में जगह बनाई गई है. पूरे सत्र के दौरान बाहरी लोगों का प्रवेश परिसर में पूरी तरह वर्जित रहेगा. सिर्फ कार्ड धारी ही विधानसभा में प्रवेश कर सकेंगे. चूंकि सत्र की अवधी लंबी है, इसलिए सभी को निर्देश दिए गए हैं कि जिनकी जहां पर ड्यूटी लगेगी, वे अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी से करेंगे. कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 


बता दें कि बिहार विधानमंडल का सत्र 25 फरवरी से शुरू होगा जो 31 मार्च तक चलेगा. सत्र की शुरुआत राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण से होगी. इस दौरान विधानसभा और विधान परिषद के सभी सदस्य एक साथ सभागार में मौजूद रहेंगे. इसी सत्र के दौरान बिहार बजट 2022-23 पेश किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें -


Samastipur Loot: समस्तीपुर में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से 10 लाख रुपये की लूट, 5 बदमाशों ने 5 मिनट में दिया घटना को अंजाम


बिहार शिक्षक नियोजन: नौकरी से पहले ‘चढ़ावा’, उसके बाद बन रहा मेडिकल सर्टिफिकेट! नालंदा का मामला, VIDEO देखें