Bihar News: बिहार विधान मंडल के बजट सत्र में बदलाव, जानें नई तारीख, कब से होगी शुरुआत?
Budget Session of Bihar Assembly: 13 फरवरी को बिहार सरकार विधान मंडल में बजट पेश करेगी. विधानसभा के बजट सत्र काफी छोटा होगा. ये सत्र महज 11 कार्यदिवस में ही होगा.
Budget Session of Bihar Assembly: बिहार विधान मंडल के बजट सत्र में बदलाव किया गया है. अब 10 फरवरी के बदले 12 फरवरी को बजट सत्र शुरू होगा. ये सत्र 12 फरवरी से शुरू होकर एक मार्च तक चलेगा. 12 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा. साथ ही विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग और नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा.
दरअसल, इस बजट सत्र में 12 फरवरी को 11.30 में राज्यपाल का अभिभाषण होगा. वहीं विधान मंडल के सत्र के पहले दिन सरकार के द्वारा विश्वास मत प्रस्ताव पेश होगा. वहीं 13 फरवरी को बिहार सरकार विधान मंडल में बजट पेश करेगी. विधानसभा के बजट सत्र काफी छोटा होगा. ये सत्र महज 11 कार्यदिवस में ही होगा.
इस बार का बजट सत्र काफी हंगामें दार होने के आसार दिख रहे हैं, क्योंकि विपक्ष भी काफी मजबूती स्थिति में है, विपक्ष के पास 114 विधायक है. बड़ी बजह यह है कि नई सरकार का गठन हुआ है और आरजेडी महागठबंधन के विधायक नौकरी और जातीय गणना सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे. तेजस्वी यादव ने पहले ही कह दिया है कि विधानसभा में देखिएगा अभी तो खेल होना बाकी है. अब देखना होगा कि 11 दिन के इस बजट सत्र में बिहार की जनता के लिए क्या कुछ होने वाला है या पूरे 11 दिन जनता के मुद्दे हंगामें की भेंट चढ़ जाएगा.
ये भी पढ़ें
Budget 2024: बजट पर CM नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया, कहा- 'मध्यम वर्ग के लिए...'