कल से शुरू होगा बिहार विधानसभा का बजट सत्र, इन मुद्दों पर हमलावर हो सकता है विपक्ष
Bihar Budget Session 2021: कल से शुरू होने वाले सत्र को लेकर विधानसभा सभा की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. बिहार विधानसभा में आज पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस जवानों और मजिस्ट्रेट की ब्रीफिंग हुई है.
![कल से शुरू होगा बिहार विधानसभा का बजट सत्र, इन मुद्दों पर हमलावर हो सकता है विपक्ष Budget session of Bihar Legislative Assembly to begin tomorrow, Opposition may attack on these issues ann कल से शुरू होगा बिहार विधानसभा का बजट सत्र, इन मुद्दों पर हमलावर हो सकता है विपक्ष](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/18222025/CollageMaker_20201119_130415339_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार विधानसभा सभा का बजट सत्र कल से शुरू होने वाला है. बजट सत्र को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के नेता तैयार दिख रहे हैं. हालांकि, इस बार के सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है. चूंकि चुनाव के बाद पहली बार इतना लंबा सत्र बुलाया गया है, ऐसे विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार हमलावर हो सकता है. इन मुद्दों में चुनाव के दौरान रोजगार के लिए किए दावे, कोरोना जांच में किया गया घोटाला, राज्य में बढ़ रहा अपराध और चुनाव में कथित तौर पर की गई बेईमानी मुख्य हैं.
गौरतलब है कि विपक्ष लगातार इन मुद्दों को मीडिया के जरिए समय-समय पर उठता रहा है. ऐसे में सदन में भी इन मुद्दों पर बहस होने की पूरी संभावना है.
विधानसभा सभा की बढ़ाई गई सुरक्षा
बता दें कि कल से शुरू होने वाले सत्र को लेकर विधानसभा सभा की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. बिहार विधानसभा में आज पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस जवानों और मजिस्ट्रेट की ब्रीफिंग हुई. इस दौरान जिलाधिकारी और पटना के एसएसपी भी मौजूद रहे. कोरोना काल में बुलाए गए सत्र को लेकर सभी को सचेत रहने को कहा गया है.
22 फरवरी को पेश होगा बजट
गौरतलब है कि कल से शुरू होने वाला सत्र 24 मार्च तक चलेगा. सत्र के पहले दिन बिहार विधानमंडल के विस्तारित सेंट्रल हॉल में बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों के एक साथ समवेतक बैठक में राज्यपाल फागू चौहान का अभिभाषण होगा. इसके बाद 22 फरवरी को बिहार बजट 2021-22 पेश किया जाएगा. वहीं, 23 को धन्यवाद प्रस्ताव पर बात-विवाद होगा.
बजट पेश होने के बाद सत्र के अलग-अलग दिन हर विभाग के बजट की विस्तृत जानकारी दी जाएगी. इसके बाद 1 मार्च से 16 मार्च तक आय-व्ययक में सम्मिलित मांगों पर अनुदानों की मांगों पर बात-विवाद किया जाएगा. 17 को बात-विवाद पर सरकार का उत्तर होगा. वहीं, 18 से 23 मार्च तक राजकीय विधेयकों का व्यवस्थापन होगा.
यह भी पढ़ें -
ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस में हथियारबंद डकैतों ने की लूट, विरोध करने पर यात्री को गोली मारी किसानों के रेल रोको आंदोलन का पप्पू यादव ने किया समर्थन, कहा- केंद्र सरकार ने बर्बाद कर दी इकोनॉमी![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)