Bulldozer In Bihar: यूपी की तर्ज पर अब बिहार के मोतिहारी में भी बुलडोजर का डर अपराधियों को दिलाया जा रहा है. जिले में मोतिहारी पुलिस एक साथ 100 घरों की कुर्की करने जेसीबी मशीन के साथ निकली है. पुर्वी चंपारण जिले के 100 फरार अपराधियों के घर की कुर्की की जा रही है. कुर्की अभियान की अगुवाई खुद पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात कर रहे हैं.
एक साथ 100 घरों की कुर्की
छतौनी थाना क्षेत्र में कुर्की करने पहुंची पुलिस के साथ खुद पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात मौजूद रहे. एक साथ 100 घरों की कुर्की से अपराधियों में हड़कंप मची हुआ है. पुलिस की कुर्की अभियान देखकर कई थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सरेंडर भी कर दिया है. जिले के छौरादानो थाना क्षेत्र के दक्षिणी भेलवा व उत्तरी भेलवा के साथ कटहरिया कुर्की करने पहुंची पुलिस को देख दक्षिणी भेलवा के आर्म्स एक्ट के साथ कटहरिया गांव के पोक्सो एक्ट के फरार अपराधियों के सरेंडर करने की खबर है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले भर में अपराधियों ने आतंक मचा रखा था. वहीं 3 माह के अंदर करीब 10 मर्तबा अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस पर हमला हुआ, जिसके बाद मोतिहारी न्यालालय से आदेश लेने के बाद मोतिहारी पुलिस एक साथ 100 फरार अपराधियों के घर जेसीबी मशीन, मजदूर ट्रैक्टर-ट्राली के साथ कुर्की करने पहुंची.
वहीं जिले के कई थानों के फरार अपराधी कुर्की करने पहुचीं पुलिस के सामने सरेंडर भी कर रहे हैं. छौरादानो में वर्षो से फरार चल रहे 2 अपराधियों ने सरेंडर किया है तो चिरैया थाना ने 3 घरों की कुर्की की गई, जबकी एक अपराधी को कुर्की पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फेनहारा थाने में 2 अपराधियों ने सरेंडर किया. वहीं रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के छोटू साह ने न्यालालय में आत्मसमर्पण किया. कृष्णनंदन सहनी ने मधुबन थाना में आत्मसमर्पण किया. संग्रामपुर थाना में 2 अपराधियों ने आत्मसमपर्ण किया.
पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?
मोतीहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिले भर में करीब 100 अपराधी फरार चल रहे थे, जिसके बाद तीन दिन का अल्टीमेट दिया गया था. आत्मसमर्पण के लिए जो अपराधी नहीं आए, वैसे अपराधियों के घर जेसीबी मशीन लगाकर कुर्की की जा रही है. जिले के 50 थाना के साथ संबंधित एसडीपीओ, इंस्पेक्टर व पुलिस बल के साथ कुर्की जब्ती की जा रही है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि अपराधी कानून का पालन करें, अपराध छोड़ें नहीं तो आगे भी अपराध से अर्जित संपत्ति जब्त की जाएगी.