Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद में चला बुलडोजर, पुल का एप्रोच पथ बनाने के लिए हटाया गया अतिक्रमण
सीओ संजय अम्बष्ट ने बताया कि डीएम हिमांशु कुमार राय के निर्देश पर दरधा नदी पर बन रहे पुल के एप्रोच पथ निर्माण को लेकर अतिक्रमित एनएच से सभी दुकानों व घरों को हटाया जा रहा है.
![Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद में चला बुलडोजर, पुल का एप्रोच पथ बनाने के लिए हटाया गया अतिक्रमण Bulldozer run in Bihar's Jehanabad, encroachment removed to make approach road of bridge ann Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद में चला बुलडोजर, पुल का एप्रोच पथ बनाने के लिए हटाया गया अतिक्रमण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/15/2d0f55ea4775e028b6b52334e79efcf2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबाद: बुलडोजर का जिक्र होते ही यूपी के योगी आदित्यनाथ सरकार की कार्रवाई याद आने लगती है. लेकिन बिहार के जहानाबाद में दरधा नदी पर बन रहे पुल के एप्रोच पथ निर्माण को लेकर मंगलवार को अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. इस दौरान प्रशासन ने दरधा पुल के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया. प्रशासनिक कार्रवाई से अक्रिमणकारियों में हड़कम्प मचा रहा.
बड़ी संख्या में तैनात थी पुलिस बल
इधर, विरोध की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया था. लेकिन अतिक्रमण हटाने को लेकर किसी भी प्रकार का कोई विरोध नहीं हुआ. प्रशासन ने जेसीबी की मदद से घरों की दीवार, चबूतरा, सेड आदि को तोड़कर जगह को अतिक्रमण मुक्त करा दिया. बता दें कि एप्रोच रोड का निर्माण नहीं होने के चलते दरधा नदी पर बनी पुल बेकार पड़ी हुई थी. अतिक्रमण हटाने के बाद पुल के एप्रोच रोड का निर्माण हो सकेगा और फिर बिना किसी रूकावट के सभी तरह के वाहन पुल से होकर गुजर सकेंगे.
क्या कहते है अंचलाधिकारी
इस बाबत सीओ संजय अम्बष्ट ने बताया कि डीएम हिमांशु कुमार राय के निर्देश पर दरधा नदी पर बन रहे पुल के एप्रोच पथ निर्माण को लेकर अतिक्रमित एनएच से सभी दुकानों व घरों को हटाया जा रहा है. जेसीबी की मदद से घरों की दीवार, चबूतरा, सेड आदि को तोड़कर अतिक्रमित भू-भाग को खाली कराया जा रहा है. ताकि पुल के एप्रोच पथ का निर्माण कराया जा सके. वहीं, उन्होंने बताया कि पुल चालू होने से शहर में जाम की समस्या पर भी लगाम लगेगा.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)