जहानाबाद: बुलडोजर का जिक्र होते ही यूपी के योगी आदित्यनाथ सरकार की कार्रवाई याद आने लगती है. लेकिन बिहार के जहानाबाद में दरधा नदी पर बन रहे पुल के एप्रोच पथ निर्माण को लेकर मंगलवार को अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. इस दौरान प्रशासन ने दरधा पुल के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया. प्रशासनिक कार्रवाई से अक्रिमणकारियों में हड़कम्प मचा रहा.


बड़ी संख्या में तैनात थी पुलिस बल


इधर, विरोध की आशंका को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया था. लेकिन अतिक्रमण हटाने को लेकर किसी भी प्रकार का कोई विरोध नहीं हुआ. प्रशासन ने जेसीबी की मदद से घरों की दीवार, चबूतरा, सेड आदि को तोड़कर जगह को अतिक्रमण मुक्त करा दिया. बता दें कि एप्रोच रोड का निर्माण नहीं होने के चलते दरधा नदी पर बनी पुल बेकार पड़ी हुई थी. अतिक्रमण हटाने के बाद पुल के एप्रोच रोड का निर्माण हो सकेगा और फिर बिना किसी रूकावट के सभी तरह के वाहन पुल से होकर गुजर सकेंगे.


Bihar News: बिना इलाज के बेटे की बिगड़ी हालत तो मुंह से खुद ऑक्सीजन देने लगा पिता, अब Viral हो रहा वीडियो


क्या कहते है अंचलाधिकारी


इस बाबत सीओ संजय अम्बष्ट ने बताया कि डीएम हिमांशु कुमार राय के निर्देश पर दरधा नदी पर बन रहे पुल के एप्रोच पथ निर्माण को लेकर अतिक्रमित एनएच से सभी दुकानों व घरों को हटाया जा रहा है. जेसीबी की मदद से घरों की दीवार, चबूतरा, सेड आदि को तोड़कर अतिक्रमित भू-भाग को खाली कराया जा रहा है. ताकि पुल के एप्रोच पथ का निर्माण कराया जा सके. वहीं, उन्होंने बताया कि पुल चालू होने से शहर में जाम की समस्या पर भी लगाम लगेगा.


यह भी पढ़ें -


BSEB 12th Result 2022: इंतजार खत्म! कल जारी होगा बिहार बोर्ड के इंटर की परीक्षा का परिणाम, शिक्षा मंत्री करेंगे टॉपर्स का एलान


Nalanda News: शिक्षक नियोजन के काउंसलिंग के दौरान पथराव, डीपीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त, इस बात को लेकर हुआ हंगामा