औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के मुड़वा गांव में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में तीन महिलाएं घायल हो गईं. घायल महिलाओं को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी गोह में इलाज के लिए लाया गया, लेकिन दो महिलाओं की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया.
घायलों में गांव के अनिल शर्मा की पत्नी प्रियंका कुमारी, भूषण शर्मा की पत्नी कुमकुम देवी और पिंटू कुमार की पत्नी ममता देवी शामिल हैं. इधर, गोलीबारी की सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोह थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, भूमि विवाद में हुई गोलीबारी के बाद स्थानीय डरे सहमे हैं.
इस संबंध में गांव के राजू रंजन ने गोह थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. थाने में दिए गए आवेदन उसने बताया कि वह अपनी जमीन पर रविवार को घर का निर्माण करा रहा था. लेकिन, गांव के नरेंद्र सिंह ने जमीन पर अपना दावा बताते हुए सीओ मुकेश कुमार और थानाध्यक्ष मनोज कुमार को इसकी सूचना दे दी.
नरेंद्र सिंह की सूचना पर रविवार की शाम को ही काम बंद कर दिया गया था. उसके बाद रविवार की शाम को नरेंद्र सिंह द्वारा गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई. धमकी मिलने की सूचना राजू ने भी थाने को दे दी थी. मगर सोमवार की सुबह नरेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, मुरारी शर्मा, जितेंद्र शर्मा,मोनू कुमार और रिश्तेदार सोनू कुमार राइफल लेकर अपने छत पर गए और गाली गलौज करते हुए जान मरने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी, जो छत पर खड़ी गांव की महिलाओं को जा लगी.
यह भी पढ़ें -
बिहार के नए DGP एसके सिंघल का अटपटा बयान, शराबबंदी कानून को बताया टॉप क्लास 'आइटम'
हम ने RJD पर साधा निशाना, कहा- हार की समीक्षा की जगह अपने कुकर्मों की समीक्षा करे राजद