एक्सप्लोरर
Advertisement
बिहार सरकार के 15 मंत्रियों को आवंटित हुआ बंगला, 3 स्ट्रैंड रोड में रहेंगे तेज प्रताप यादव, कुछ को मिला डुप्लेक्स
Bihar Politics: भवन निर्माण विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है. अब नए मंत्री अपने बंगले में रह सकते हैं. मंत्री मोहम्मद अफाक आलम को हार्डिंग रोड 20ए में आवास मिला है.
पटनाः राज्य सरकार ने 15 मंत्रियों को सरकारी बंगले आवंटित कर दिए हैं. लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को सरकार ने 3 स्ट्रैंड रोड बंगला आवंटित किया है. भवन निर्माण विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है. अब नए मंत्री अपने बंगले में रह सकते हैं.
जानें कौन मंत्री कहां रहेंगे
- मंत्री तेजप्रताप यादव- पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग- 3 स्ट्रैंड रोड
- मंत्री मोहम्मद अफाक आलम- पशु व मत्स्य संसाधन- हार्डिंग रोड 20ए
- मंत्री कुमार सर्वजीत- पर्यटन- 17 हार्डिंग रोड
- मंत्री ललित कुमार यादव- पीएचईडी- 43 हार्डिंग रोड
- मंत्री समीर कुमार महासेठ- उद्योग- 3 ट्रेलर रोड
- मंत्री चंद्रशेखर- शिक्षा विभाग- 12 बेली रोड
- मंत्री अनिता देवी- एससी, एसटी, कल्याण- 41 हार्डिंग रोड
- मंत्री जितेंद्र कुमार राय- कला संस्कृति व युवा- 2 स्ट्रैंड रोड (यह बंगला पहले प्रेम कुमार को आवंटित था)
- मंत्री सुधाकर सिंह- कृषि विभाग- 4 स्ट्रैंड रोड
- मंत्री शमीम अहमद- गन्ना उद्योग- 39 हार्डिंग रोड
- मंत्री शाहनवाज- आपदा प्रबंधन- 3/20 टाइप G डुप्लेक्स बंगला, गर्दनीबाग
- मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी- सूचना प्रावैधिकी- 21 हार्डिंग रोड
- मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम- पंचायती राज, 3 सर्कुलर रोड
- मंत्री कार्तिक कुमार- विधि- 1/ 20 टाइप G डुप्लेक्स बंगला गर्दनीबाग
- मंत्री सुरेंद्र राम- श्रम संसाधन- 2 / 20 टाइप G डुप्लेक्स बंगला गर्दनीबाग
बता दें कि अभी तीन अन्य मंत्रियों को आवास अलॉट नहीं किया गया है. इसमें राजस्व एवं भूमि सुधार आलोक कुमार मेहता, खान एवं भूतत्व डॉ. रामानंद यादव और सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव हैं. जेडीयू के 11, हम (से) के एक और एक निर्दलीय सुमित सिंह पहले से ही मंत्री वाले बंगले में रह रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement