वैशाली: बिहार में चोरों के हौंसले बुलंद हैं. चोर की नजर में अब सभी लोग आम हो गए हैं. यहां तक कि अब वे पुलिस के घर चोरी करने से भी नहीं कतरा रहे. ताजा मामला बिहार के वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र का है, जहां चोरों ने हाल ही में रिटायर हुए थानेदार के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. नगर थाना से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित अंदरकिला मोहल्ला में चोरों ने रिटायर्ड थानेदार हरिकिशोर सिन्हा के घर से लाखों ले सामान चोरी की और फरार हो गए.


बेटे के पास गए थे रिटायर्ड थानेदार


इस मामले में नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए रिटायर्ड थानेदार हरिकिशोर सिन्हा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान वे अपने बेटे के पास मुंबई गए थे. फरवरी में जब वे वापस हाजीपुर अपने घर लौटे, तो देखा चोरों ने पूरे मकान का सामान समेट लिया था. घर में लगे टीवी, कैमरे, बर्तन के साथ चोर घर में रखे कपड़े तक चुरा ले गए.


छपरा के थाने से हुए थे रिटायर

उन्होंने बताया कि लाखों के सामान के साथ ही चोर उनकी वर्दी, टोपी और बैच भी चुरा ले गए. छपरा के दिघवारा थाने से रिटायर होने के बाद हाजीपुर में रह रहे रिटायर्ड थानेदार ने फिलहाल हाजीपुर नगर थाना में इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी है. पीड़ित रिटायर्ड थानेदार ने कहा कि थानेदार रहते हुए ऐसी कई घटना देखी है. लेकिन खुद के साथ ऐसा हुआ, तो दुख तो हो रहा है. बहरहाल, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है. चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.


यह भी पढ़ें -


RJD सांसद मनोज झा को CM नीतीश ने दिया जवाब, कहा- पार्लियामेंट भेज दी गयी है 'रिपोर्ट'


बिहार: स्वास्थ्य विभाग ने सात कर्मियों को किया निलंबित, कोरोना टेस्ट में गड़बड़ी की जांच के लिए बनी टीम