Gaya News: गया में एनएच-2 पर समेकित परिवहन जांच चौकी डोभी के पास यात्रियों से भरी एक बस बैरियर से टकरा गई. मंगलवार (14 जनवरी, 2025) को हुए इस हादसे में बस में सवार 12 से 13 यात्री घायल हो गए. बताया गया कि बस में करीब 80 यात्री सवार थे. घटना के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को बाराचट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. हालांकि सभी यात्री मामूली रूप से घायल हुए थे तो प्राथमिक उपचार के बाद सबको छोड़ दिया गया.
यात्रियों ने पैसा मांगने का लगाया आरोप
इस मामले में एक यात्री अनिल कुमार ने बताया कि हाईवे पर परिवहन विभाग के कर्मियों ने देखा कि बस आ रही है तो पैसा लेने के लिए अचानक बैरियर लगा दिया. बस स्पीड में थी. ब्रेक लगाते-लगाते बैरियर से जोरदार टक्कर हो गई. अनिल ने बताया कि बस में सवार सभी यात्री यूपी के मेरठ के हैं. मेरठ से गंगा सागर, नेपाल सहित कई स्थानों पर धार्मिक तीर्थ स्थलों की यात्रा पर वे लोग निकले हैं. उन्होंने कहा कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
कुछ और यात्रियों ने कहा कि एक चेक पोस्ट पर बस के कागजात की जांच कर ली गई थी. बस जब दूसरे चेक पोस्ट पर पहुंचने वाली थी कि वहां के कर्मियों ने गाड़ी के आगे अचानक बैरियर को लगा दिया. चालक ने अचानक ब्रेक लगाया. इसके चलते बस में सवार 12-13 यात्री घायल हो गए. यात्रियों ने सुरक्षाकर्मियों पर जबरन बस से पैसा मांगने का आरोप लगाया. घटना की सूचना के बाद मौके पर बाराचट्टी थाने की पुलिस पहुंची.
होम गार्ड का एक जवान भी घायल
घटना के संबंध में शेरघाटी डीएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि घायलों का इलाज कराया गया. उसके बाद आगे की यात्रा के लिए बस रवाना हो गई है. इस दौरान चेकपोस्ट पर तैनात होमगार्ड का एक जवान भी घायल हुआ है. आक्रोशितों लोगों ने सड़क को जाम किया था. काफी समझाने के बाद जाम को हटाया गया. अब स्थिति सामान्य है.
यह भी पढ़ें- 'बाबा सिद्दीकी की तरह…', बिहार में BJP के मंत्री को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मिली धमकी