बिहारः पूर्णिया से दिल्ली जा रही बस अररिया में ट्रैक्टर से टकराई, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल
अररिया स्टैंड से खुली थी बस, लेन बदलने के दौरान बीच में ट्रैक्टर आने की वजह से हादसा.सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा गया सदर अस्पताल, बस से दिल्ली जा रहे थे कामगार.
अररियाः कामगारों को दिल्ली ले जा रही बस सोमवार की रात ट्रैक्टर से टकरा गई. इस दौरान बस में सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के गोढ़ी चौक के समीप हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. बस पूर्णिया से अररिया होते हुए दिल्ली जा रही थी. घटना के बाद एनएच-57 पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.
लेन बदलने के दौरान हुआ सड़क हादसा
घटना की सूचना के बाद अररिया नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची जिसने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा और जाम को हटाने मे जुट गई. एक घायल यात्री सरफराज ने बताया कि वे लोग पूर्णिया से दिल्ली जाने के लिए बस पर सवार हुए थे. अररिया स्टैंड से बस खुलने के बाद लेन बदलने के दौरान बीच में अचानक ट्रैक्टर आ गया जिसकी वजह से यह हादसा हो गया.
दुर्घटना के बाद गाड़ी का ड्राइवर, खलासी समेत अन्य एजेंट वहां से फरार हो गए. गाड़ी के अंदर बैठे सभी लोग चोटिल होने के साथ घायल हो गए. घायलों में ज्यादातर पूर्णिया के कसबा और कटिहार के फलका के रहने वाले लोग हैं. घटना में अररिया सदर सहित जोकीहाट के लोग भी घायल हुए हैं.
कोरोना मरीजों की संख्या कम हुई तो पलायन शुरू
जानकारी के अनुसार, पूर्णिया, अररिया से आधा दर्जन से अधिक बसें इनदिनों दिल्ली के लिए चलाई जा रहीं हैं. इन बसों में ज्यादातर काम के तलाश में दिल्ली सहित दूसरे अन्य प्रदेश लोग जा रहे हैं. कटिहार-जोगबनी रेलखंड में ट्रेनों के नहीं चलने के कारण अचानक दिल्ली सहित दूसरे अन्य प्रदेश जाने के लिए काफी संख्या में बसें चल रहीं हैं. मनमाना भाड़ा तो वसूला ही जा रहा है साथ ही बसों में शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन भी नहीं किया जाता है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः सिवान बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपित गिरफ्तार, अस्पताल में करवा रहा था इलाज