Bihar Business Connect 2024: दिल्ली में बिहार इन्वेस्टर्स मीट का हुआ आयोजन, 100 से अधिक दिग्गजों का हुआ जुटान
Bihar Investors Meet 2024: नीतीश सरकार ने दिल्ली में बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 का आयोजन किया, जिसमें उद्योग मंत्री और अधिकारियों ने निवेशकों से मुलाकात की.
Bihar Business Connect 2024: बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार को बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 का आयोजन किया. बिहार उद्योग विभाग के मंत्री और अधिकारियों ने निवेशकों के साथ बैठक की. इस बैठक में भारत सरकार के टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार सरकार के उद्योग एवं पर्यटन विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा शामिल हुए. वहीं, इस मीट में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से 100 से अधिक निवेशक पहुंचे. इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर राज्य सरकार काफी उत्साहित रही.
वहीं, इस मीट को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार की रणनीतिक स्थिति और बुनियादी ढांचा निवेशकों के लिए शानदार स्थान बना हुआ है. कृषि के बाद कपड़ा क्षेत्र भारत का दूसरा सबसे बड़ा उद्योग बनने के लिए तैयार है.
मंत्री नीतीश मिश्रा ने क्या कहा?
मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि हमने इस तरह की निवेश बैठकों की एक श्रृंखला आयोजित की है. इसकी शुरुआत कोलकाता से हुई, फिर मुंबई और अब दिल्ली की गई. दिसंबर में हमारी एक बड़ी निवेश बैठक की योजना है. उससे पहले हम कई शहरों का दौरा कर रहे हैं, जहां हम बिहार सरकार की औद्योगिक नीतियों को बढ़ावा दे रहे हैं, न केवल उद्योगों से संबंधित बल्कि पर्यटन और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं. हमारा मूल उद्देश्य यह दिखाना है कि असली बिहार की पहचान लोगों तक पहुंचाना.
'बिहार में पर्यटन के अवसर हैं भरपूर'
आगे उद्योग मंत्री ने निवेशकों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे बिहार आएं. बिहार में हो रहे परिवर्तन को देखें. हमारे राज्य में ये खूबियां हैं. उन्होंने कहा कि वहां औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं. बेहतरीन कनेक्टिविटी के साथ रणनीतिक स्थान है. बिहार का समृद्ध और सांस्कृतिक विरासत है और पर्यटन के क्षेत्र में भरपूर अवसर हैं. राज्य में कई औद्योगिक परियोजनाओं पर काम चल रहा है. कपड़ा, खाद्य प्रसंस्करण और आईटी के लिए खास नीतियां बनाई गई हैं. स्टार्टअप बिहार के तहत उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है.
ये भी पढे़ं: Bihar Politics: 'नीतीश कुमार को भारत रत्न मिलना चाहिए', पटना में जेडीयू ने पोस्टर के जरिए की डिमांड