बक्सर: जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के चपटही गांव में रविवार (26 नवंबर) की रात एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की बदमाशों ने हत्या कर दी. दिव्यांग बुजुर्ग की कनपटी में सटाकर गोली मारी गई थी जिससे मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान महेंद्र राम के रूप में की गई है. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. हत्या की इस वारदात के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.


घटना की सूचना मिलने के बाद धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह दलबल के साथ पहुंचे. इस घटना की सूचना पर सदर डीएसपी धीरज कुमार भी मौके पर पहुंचे. इस मामले को लेकर सदर डीएसपी धीरज कुमार ने फोन पर बताया कि पूर्व में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. इसमें एक पक्ष जेल भी गया है. संभावना जताई जा रही है कि इसी विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.


पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव


सदर डीएसपी धीरज कुमार ने कहा कि अनुसंधान जारी है. अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. सोमवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम सदर अस्पताल भेजा गया है. हालांकि बदमाशों की कितनी संख्या थी यह पता नहीं चला है.


लगातार जमीन विवाद में हो रही घटना


बता दें कि जमीन विवाद को लेकर लगातार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में विवाद देखने को मिल रहा है. हाल ही में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बारे मोड़ पर जमीन विवाद में मारपीट की घटना देखने को मिली थी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महदह गांव में जमीन विवाद को लेकर हवाई फायरिंग करते हुए एक वीडियो रविवार को सामने आया है जो अब वायरल हो रहा है. पुलिस प्रशासन की ओर से शनिवार को सभी थानों में जनता दरबार भी लगाया जाता है. इसके बावजूद जमीन विवाद के मामलों में लगातार इस तरह की घटना आ रही है.


यह भी पढ़ें- Samastipur Murder: समस्तीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, घर के बाहर धो रहा था हाथ-पैर, सामने आई ये वजह