Bihar Politics: नीतीश के मंत्री का BJP पर हमला, राम मंदिर, चंदन-टीका और रुद्राक्ष का नाम लेते हुए पूछे ये सवाल
Ashok Choudhary: अशोक चौधरी ने कहा कि अगले दो महीने के अंदर ही फिर सवा लाख नौकरियां देने की घोषणा की जा चुकी है. बीजेपी के लोग क्या कह रहे इससे मतलब नहीं है.
![Bihar Politics: नीतीश के मंत्री का BJP पर हमला, राम मंदिर, चंदन-टीका और रुद्राक्ष का नाम लेते हुए पूछे ये सवाल Buxar Ashok Choudhary Attacked BJP Ask Questions on The Name of Ram Mandir, Chandan-Tika and Rudraksh ANN Bihar Politics: नीतीश के मंत्री का BJP पर हमला, राम मंदिर, चंदन-टीका और रुद्राक्ष का नाम लेते हुए पूछे ये सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/04/68abaa23d3868401b3ed35818f2e49cf1699087107388169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बक्सर: नीतीश सरकार (Nitish Government) के मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) एक दिवसीय दौरे पर शनिवार (4 नवंबर) को बक्सर पहुंचे. 26 नवंबर को होने वाले भीम संसद कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि क्या राम मंदिर, टीका-चंदन और रुद्राक्ष से उन गरीब के बच्चों का पेट भरेगा जो सूअर के बच्चों और बकरी के बच्चों के साथ सोते हैं?
'चुनावी एजेंडा को हम पूरा कर रहे'
अशोक चौधरी ने कहा कि अगर रामलला के मंदिर के साथ पूरे देश में महंगाई को नियंत्रित करने की योजना को लेकर कोई घोषणा या फिर बेरोजगारी दूर करने को लेकर रोजगार सृजन की योजना की घोषणा होती तो देश की जनता को भी लगता कि मेरे लिए भी कुछ कार्य हो रहा है. हम लोग 2020 में जिन चुनावी एजेंडा को लेकर जनता के बीच गए थे उन्हें हम पूरा कर रहे हैं जिसका नतीजा सामने है.
जेडीयू मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ने 15 अगस्त को 10 लाख नौकरियां और 10 लाख रोजगार देने की बात कही थी जिसे पूरा भी किया जाने लगा है. अभी हमने एक लाख 20 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की है. अगले दो महीने के अंदर ही सवा लाख नौकरियां देने की घोषणा की जा चुकी है. बहुत जल्द इसे पूरा कर लिया जाएगा.
अशोक चौधरी ने कहा कि बीजेपी के लोग या फिर अन्य राजनीतिक दलों के लोगों द्वारा क्या टिप्पणी की जा रही है उससे हमें मतलब नहीं है. बीजेपी के लोग तो सिर्फ दो मुद्दों को लेकर जनता के बीच गए थे. पहला मुद्दा बेरोजगारी और दूसरा महंगाई, लेकिन इन दोनों मुद्दों पर क्या चल रहा है ये सामने है. जब 500 रुपये का गैस सिलेंडर था तब लोग सिर पर लेकर नाचते थे और आज 1100 होने के बाद भी चुप हैं. अरहर दाल जब 65 रुपये किलो था तब इन्हें महंगाई नजर आती थी मगर आज 180 रुपये पर भी खामोशी है.
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश कुमार सुबह-सुबह पहुंच गए JDU कार्यालय, मंत्री के साथ सचिव को भी सीएम ने दिया 'सरप्राइज'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)