बक्सर: कृष्णाब्रह्म थाना के अरियांव गांव के हाई स्कूल के पास बने गोदाम के पास बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. 20 वर्षीय युवक चंदन कुमार अपने दोस्तों के साथ आम तोड़ने के लिए गया था. घटना मंगलवार सुबह करीब आठ बजे के आसपास की है. बोलेरो से आए बदमाश सीने में गोली मारकर फरार हो गए. युवक के साथ उसके तीन दोस्त भी थे. दोस्तों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. युवक को डुमरांव अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया.


मौत की पुष्टि होने के बाद युवक के शव को उसके परिजन गांव लेकर चले गए. कहा गया कि यहीं से फिर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेजा जाएगा. युवक की पहचान अरियांव गांव निवासी अमरेश सिंह के 20 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना कृष्णाब्रह्म थाना को मिली. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस पूरे मामले की जांच में जुट गई. 


परिजनों को भी हत्या के कारण का पता नहीं


बताया गया कि चंदन क्रिकेट का अच्छा खिलाड़ी था. इस घटना के बाद परिजन और गांव वाले भी आश्चर्यचकित हैं कि किसने और क्यों हत्या की है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस पूरे मामले में अभी परिजन भी कुछ खुलकर नहीं बोल रहे हैं.


मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संतोष कुमार


घटना के बाद कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे. मामले की जांच में जुट गए हैं कि हत्या किसने की है. घटना के पीछे जमीन विवाद है या प्रेम प्रसंग अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. खबर लिखे जाने तक परिजनों की ओर से किसी के खिलाफ थाने में आवेदन नहीं दिया गया था. 


इस मामले में एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह चंदन सिंह की गोली मारकर हत्या की गई है. गोली मारने वाले भी ग्रामीण ही हैं. आपस में पहले से कोई विवाद है. गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.


इस मामले में मृतक चंदन के चाचा सतीश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में लड़कों के बीच विवाद हुआ था. बाद में उसे सुलझा दिया गया था. उसी विवाद को लेकर गांव के ही लड़कों ने इस घटना को अंजाम दिया है.


यह भी पढ़ें- Chapra DM on Jeans: छपरा के डीएम ने जींस पहनकर ऑफिस आने पर लगाई रोक, अमन समीर ने बताया क्या है उद्देश्य