बक्सर: कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) के बयान के बाद बिहार में लगातार सियासी घमासान जारी है. बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने चुटकी लेते हुए गुरुवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को उनकी औकात उनके मंत्रिमंडल के कृषि मंत्री ही बता रहे हैं. मंत्री सुधाकर सिंह अपने आप को चोरों का सरदार कह रहे हैं ऐसा हमने अपने राजनीतिक जीवन मे अब तक नहीं सुना था. यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के टोकने पर मंत्री इस्तीफा देने की धमकी दे रहे हैं. 


'अपराधी और भ्रष्टाचारी लोग कैबिनेट में शामिल'


अश्विनी चौबे ने आगे कहा कि नीतीश कुमार इसलिए चुप हैं क्योंकि कृषि मंत्री अपना नेता लालू प्रसाद को मानते हैं. असली रिमोट तो लालू यादव के हाथ में है. अपराधी और भ्रष्टाचारी लोग आज उनके कैबिनेट में शामिल हैं जो जेल भी जा चुके हैं. ऐसे लोग जिन्होंने किसानों को लूट लिया आज उन्हें कृषि मंत्री बनाया गया है और जो आज खुद कह रहे हैं कि मैं चोरों का सरदार हूं. किसानों के कृषि मंत्री खुद चावल घोटाले में जेल गए मुजरिम हैं. कृषि मंत्री खुद कहते हैं कि मैं चोरों का सरदार हूं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल में ऐसे लोगों को रखा हुआ है और अपने आप को मुख्यमंत्री कहते हैं.


यह भी पढ़ें:- Nawada Murder: नवादा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, धान के खेत में मिली लाश, शरीर पर पाए गए जख्म के निशान


'लालू यादव करते हैं नीतीश कुमार को कंट्रोल'


इससे पहले भी बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार को लेकर कहा था कि नीतीश कुमार का गला जल्द ही दबने वाला है. मुख्यमंत्री जल्द ही ट्विन टावर की तरह ध्वस्त होने वाले है. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को कंट्रोल करने वाला रिमोट लालू यादव के हाथ में है. जिसको बटन दबा कर लालू यादव नीतीश कुमार को कंट्रोल करते है. जब चाहते है बटन दबा कर वो नीतीश कुमार का इस्तेमाल करते हैं.


यह भी पढ़ें:- Watch: भोजपुरी गाने पर सुपौल में लगा ठुमका, डांसर ने दोनों हाथों से लहराई पिस्टल, युवक ने शामियाना में मारी गोली