Watch: घर में घुस-घुसकर पिटाई, बक्सर में किसानों की मांग पर बरसाई गई लाठी, लोगों ने फूंके वाहन, फायरिंग हुई
Buxar Chausa Thermal Power Plant News: पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने किसानों के साथ महिलाओं को भी पीटा. पुलिस की गाड़ी के साथ तोड़फोड़, आग भी लगाई.

बक्सर: अधिग्रहित भूमि के उचित मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान को घर में घुस-घुसकर पुलिस ने पीटा. मंगलवार को किसान चौसा थर्मल पावर प्लांट (Chausa Thermal Power Plant) के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे. मंगलवार की देर रात पुलिस किसानों के घर में घुसी और जो मिला उसे पीटती गई. यहां तक कि महिलाओं को भी नहीं छोड़ा गया. घर में ही लाठियों की बरसात हो गई. पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है.
बुधवार को भी आंदोलनरत किसान उग्र हो गए. प्रदर्शन करते हुए किसानों ने पुलिस के वज्र वाहन को फूंक दिया. पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी ताकि स्थिति नियंत्रित की जा सके. उग्र किसान लाठी-डंडे लेकर पुलिस और पावर प्लांट पर टूट पड़े. पुलिस की गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं पावर प्लांट के गेट पर आग भी लगा दी.
कभी छात्र... कभी किसान... और कौन-कौन? बिहार के बक्सर का ये वीडियो देखिए. पुलिस दम भर कूट रही है. औरतों को भी नहीं छोड़ा. चौसा पावर प्लांट के बाहर मंगलवार को किसान मुआवजे के लिए प्रदर्शन कर रहे थे. तस्वीर देखिए. Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/cYmGZIsuDL
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) January 11, 2023
पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका
उग्र भीड़ को देखते हुए पुलिस ने हवाई फायरिंग कर भीड़ को खदेड़ने का प्रयास किया. अब पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इस दौरान किसान और पुलिस के बीच पत्थरबाजी भी हुई. फिलहाल पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है.
मंगलवार को किसानों ने पावर प्लांट के मुख्य गेट पर ही प्रदर्शन किया था. इसको लेकर मंगलवार की रात लगभग 12 बजे के बाद पुलिस उनके घरों में घुस गई. किसानों और महिलाओं की पिटाई कर दी. मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में एसपी मनीष कुमार घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: आईएएस संजीव हंस और RJD के पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ एक्शन शुरू, जानें क्या है मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

