बक्सर: बिहार के बक्सर में शनिवार को नावानगर नवोदय विद्यालय के छात्रों के बीच हिंसक झड़प हुई है. झड़प में 15 बच्चे घायल हो गए हैं जिनमें से तीन बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं जिसमें एक की हालत डॉ ने गंभीर बताई है. घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवानगर इलाज के लिए लाया गया है. कुछ बच्चों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है. तीन बच्चे जिनकी हालत गंभीर है उनको बक्सर सदर अस्पताल रेफर किया गया है. हिंसक झड़प में 10वीं और 12वीं के बच्चे थे जो दो गुटों में बंटे हुए थे. विद्यालय परिसर की स्थिति ख़राब होने के बाद देर रात वहां पुलिस बल की तैनाती की गई है.
 
तीन छात्रों को ज्यादा चोटें


नवोदय विद्यालय में छात्रों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर के साथ साथ लोहे की रोड और धारदार हथियार से एक दूसरे पर हमला किया गया. इसमें दोनों गुट के लगभग 15 छात्र घायल हो गए हैं. सभी छात्रों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवानगर भेजा गया. तीन जो गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें सदर अस्पताल बक्सर में  भर्ती किया गया है. उसमें विपिन कुमार, सुनील कुमार और रोहित कुमार शामिल हैं. उनको इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया था.


विपिन कुमार का एक्स-रे और सीटी स्कैन के बाद बिगड़ती स्थिति को देखते हुए तत्काल पटना पीएमसीएच रेफर किय़ा गया है. सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी इमरजेंसी में डॉक्टर निशांत चौबे ने बताया कि इलाजरत बच्चों की हालत गंभीर है. हालांकि अभी खतरे से बाहर हैं जहां इलाज किया जा रहा है. एक की हालत गंभीर है जिसकी सिटी स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
 
पहले भी लिखित शिकायत दी गई थी


सदर अस्पताल में नवोदय विद्यालय प्रबंधन की ओर से मैथ फैकेल्टी टीचर विवेकानंद भारती ने बताया कि जख्मी बच्चों को देखने आए हैं. बच्चों के विवाद के कारण उन्हें सस्पेंड किया गया था. परीक्षा के दौरान उनके गार्जियन को बुलाकर बॉन्ड भरवाया गया तब उन्हें विद्यालय में परीक्षा के लिए अनुमति दी गई थी. 12वीं के छात्रों का कहना है कि देर रात अचानक बड़ी संख्या में 10वीं फैकल्टी के 30 से 40 छात्रों ने अचानक हमला बोल दिया. दिन में ही खाने के वक्त इसकी लिखित शिकायत भी प्रिंसिपल से की गई थी, लेकिन प्रबंधन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. बाद में झड़प हो गई.  


विद्यालय परिसर में पुलिस कैंप कर रही


शनिवार की शाम विद्यालय के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प की वजह मामूली विवाद बताई जा रही है. यह विवाद पहले से ही किसी वजह से चली आ रही थी. देर रात 12:00 बजे से ही स्कूल में नावानगर और वासुदेवा ओपी पुलिस पहुंची और स्थिति नियंत्रित करने में जुट गई. मुख्य गेट से लेकर पूरे विद्यालय परिसर में पुलिस कैंप करने लगी.


यह भी पढ़ें- Nawada News: मांझी की ‘गरीब संपर्क’ यात्रा की नवादा से शुरुआत, बेटे संतोष ने बताया पूरा शेड्यूल, नुक्कड़ का भी आयोजन